Advertisment

Happy Kharna Wishes 2024: हर ओर बिखरी है छठ पर्व की छटा निराली... खरना पर भेजें ये अनोखे शुभकामना संदेश

Happy Chhath Puja 2024 Kharna Wishes: आज यानि 06 नवंबर 2024 को छठ पूजा का दूसरा दिन है. इसे छठ खरना पूजा के रूप में मनाया जाता है. इसे लोहंडा भी कहा जाता है.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-11-06 at 12.55.33 PM

Happy Chhath Puja 2024 Kharna Wishes

Advertisment

Happy Chhath Puja 2024 Kharna Wishes: लोक आस्था का महापर्व छठ आस्था और श्रद्धा के साथ ये मनाया जा रहा है. आज यानि 06 नवंबर 2024 को छठ पूजा का दूसरा दिन है. इसे छठ खरना पूजा के रूप में मनाया जाता है. लोहंडा भी कहा जाता है. खरना के पावन अवसर पर अपने मित्रों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें.
खरना की शुभकामनाएं!

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान, धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
छठ खरना पूजा 2024 की बधाई!

चिड़िया बाग में जब चहचाहती है,
गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं.
छठ खरना पूजा 2024 की हार्दिक बधाई!

हर ओर बिखरी है छठ पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
खरना पूजा की शुभकामनाएं!

छठ पूजा के इस पावन पर्व पर,
आप और आपका परिवार छठी मैया की कृपा से सदैव आनंद और उल्लास में रहें.
छठ खरना पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
दिल से एक-दूसरे को याद करें.
छठ खरना पूजा 2024 की हार्दिक बधाई!

छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ मैया की जय हो,
धन-समृद्धि से भरा रहे जीवन,
हर कार्य में आपकी विजय हो.
खरना की शुभकामनाएं!

छठ के इस पर्व पर ढलते सूरज से मिले संतोष की कला,
उगते सूरज से आपको और आपके परिवार को मिले नव दिशा.
खरना पूजा की शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठी मैया को लगाएं इन 7 व्यंजनों का भोग, बरसेगी कृपा

Chaiti Chhath Puja 2024 Chhath Puja 2024 Happy Kharna Wishes 2024 Happy Chhath Puja 2024 Happy Chhath Puja 2024 Kharna Wishes
Advertisment
Advertisment