Hariyali Teej 2024 Quotes, Images: हरियाली तीज का त्योहार आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर मां पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की उपासना करती हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर किसी के विवाह में अड़चन आ रही है या फिर मनचाहे वर की कामना है, तो कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को रख सकती हैं. इस खास मौके पर अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए गए संदेश आपके लिए हैं.
1. शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा
इन दोनों के मिलने से ही संसार है पूरा।
2. फूल लिखे हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार!
3. मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए हरियाली गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाए हरियाली तीज!
4.तीज का त्योहार नारी के
प्रेम और त्याग का प्रतीक है,
आइए इस दिन खुशी और
आनंद के साथ मनाएं!
5. चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार
तीज की शुभकामनाएं…
यह भी पढ़ें: पति की लंबी उम्र के लिए हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार में इन 5 चीजों को जरूर करें शामिल