Happy International Men's Day 2024: दुनियाभर में 19 नवंबर यानि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाएगा. भारत में पहली बार साल 2007 में 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया गया था. पुरुषों के समग्र विकास को लेकर इस दिन का आयोजन किया जाता है. यह दिन हमारी जिंदगी में मौजूद पुरुषों को सम्मना देता है. इस दिन की शुरुआत फरवरी 1992 में थॉमस ओस्टर ने की थी. हालांकि, डॉ. जेरोम टीलकसिंग, जो त्रिनिदाद और टोबैगो के वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय में इतिहास के लेकचरार हैं, उन्होंने 19 नवंबर 1999 में इस दिन की स्थापना की थी. आप भी अपनी जिंदगी में जुड़े खास पुरुषों को इस दिन शुभकामना देने के लिए संदेश भेज सकते हैं.
पुरुष दिवस का इतिहास
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग पहली बार साल 1923 में हुई थी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तर्ज पर 23 फरवरी को पुरुष दिवस मनाने की मांग उठाई गई. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और माल्टा के संगठनों को पुरुष दिवस मनाने के लिए आमंत्रित किया गया. ओस्टर ने दो साल तक इन कार्यक्रमों की मेजबानी की. हालांकि 1995 तक बहुत कम संगठन इन आयोजनों का हिस्सा बने. परिणामस्वरूप कार्यक्रम का आयोजन बंद कर दिया गया.
एक अच्छा पुरुष वो है जो,
अपनी गलतियों को स्वीकार करे,
माफ करना और प्यार करना सीखे,
जो ज़रूरतमंद हैं उनकी मदद करे...
Happy International Men's Day 2024
आज पुरुषों के लिए बेहद खास दिन है,
और मैं उन्हें धन्यवाद करना चाहती हूं,
जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं,
एक हैं मेरे पापा और दूसरा है मेरा प्यारा भाई
Happy International Men's Day 2024
भगवान ने पुरुषों की रचना की,
ताकि वे उन शिक्षाओं का पालन कर सकें,
जो प्यार और सम्मान पर आधारित हैं,
तभी पृथ्वी सबके लिए स्वर्ग के समान बन पाएगी.
Happy International Men's Day 2024
दिए जलते और जगमगाते रहें
आप हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहें
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
आप सभी को पुरुष दिवस की हार्दिक बधाई!
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
विशिंग यू हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे!
मर्द को दर्द नहीं होता कहावत को सच मान कर,
ता उम्र अपना दर्द छिपाता है,
वो भी पुरुष ही होता है...
Happy International Men's Day 2024
यह भी पढ़ें: क्या होती है मां बनने की आखिरी उम्र? AIIMS के शोध खुलासा, इस उम्र की महिलाएं हो जाएं सतर्क