Hariyali Teej Mehndi Design: हरियाली तीज पर महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं, उपवास रखती हैं और अपने पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं. तीज के लिए महिलाएं अपने हाथों को मेहंदी की सुंदर-सुंदर डिजाइन से रचाती हैं. तो आइए हम आपको कुछ सुंदर मेहंदी के डिजाइन (Hariyali Teej Mehndi Designs) की तस्वीर दिखाते हैं, जिनसे आपके हाथों की खूबसूरती पर चार चांद लग जाएंगे.
अगर आप ऑफिस जाती हैं और आपके पास इतना टाइम नहीं है कि आप पूरे हाथों की मेहंदी लगवा सकें. तो आप इस मिनीमल डिजाइन को लगवा सकती हैं. इससे आपका हरियाली तीज पर मेहंदी लगाने के रिवाज तो पूरा होगा ही, साथ ही आपके हाथ भी काफी खूबसूरत लगेंगे.
अगर आपको तीज पर पूरे हाथों में भरकर डिजाइन लगाने का मन है तो आप ये डिजाइन ट्राय कर सकते हैं. आपकी ये पहली तीज है और आपकी इच्छा है कि आप दुल्हन की तरह अपने हाथों को सजाएं, तो ये मेहंदी का डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस मेहंदी डिजाइन से आपका ट्रेडिशनल लुक और खास बन जाएगा.
अगर आपको सिर्फ अपनी हथेली पर ही मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ये मिनीमल और ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन का फ्यूजन है. इस डिजाइन से भी आपके हाथ काफी खूबसूरत नजर आएंगे.
तीज पर आप अपने हाथों में सबसे अलग और सिंपल डिजाइन लगवाना चाहती हैं तो ये मेहंदी डिजाइन भी काफी खूबसूरत है. हरियाली तीज के मौके पर अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक को और खास बनाना चाहती हैं, तो इस मेहंदी डिजाइन को जरूर ट्राई करें.
हरियाली तीज पर अगर आप चाहती हैं कि मिनीमल डिजाइन में भी आपका हाथ भरा-भरा सा दिखे, तो इसके लिए ये डिजाइन सबसे बेस्ट है. मिनीमल बेल डिजाइन से रिंग्स और कमल के फूलों का डिजाइन आपके हाथों पर खूब जचेगा.
शादी के बाद ये आपकी पहली हरियाली तीज है, तो इस मौके पर आप इस मेहंदी डिजाइन से अपने लुक को और खास बना सकती हैं. इस तस्वीर की तरह आप अपने पैरों पर भी मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं. इससे आप एक बार फिर से ब्राइडल लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024 Gift Ideas: हरियाली तीज पर उपहार देकर पत्नी को दें सरप्राइज ! तोहफे, देखते ही आप पर लुटाएंगी प्यार