Heart Attack Prevent Tips: आजकल हार्ट अटैक की समस्या आम हो गई है. अब कम उम्र में ही लोग दिल के मरीज बन जा रहे हैं. 25 से 30 साल के उम्र वाले लोगों की अचानक हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो जा रहा है. जो लोग शरीर से फिट और हेल्दी हैं. उन्हें हार्ट अटैक आ जा रहा है. ये सोचने वाली बात है कि आखिर जो लोग सुबह-शाम वर्कआउट कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ऐसी क्या दिक्कत होती है जो रातों रात हार्ट अटैक आ जाता है, और मृत्यु हो जा रहा है. कार्डियोलॉजिस्ट्स विशेषज्ञ का कहना है कि अगर किसी को अपने दिल की सही जानकारी है तो वह हार्ट अटैक से बच सकता है. आइए जानते हैं कैसे.
हार्ट अटैक के खतरे से कैसे बचें
खराब लाइफस्टाइल और खानपान युवाओं के दिल की बीमारियों के बढ़ने का मुख्य कारण है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सही लाइफस्टाइल और हल्के फुल्की एक्सरसाइज करें. 30 साल की उम्र के बाद हर वर्ष अपनी लिपिड प्रोफाइल और एचएस-सीआरपी की जांच लोगों को जरूर करानी चाहिए.
आपने डाइट में अनार, अखरोट, बादाम, संतरा, जामुन, हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल करें. अपने वजन और शुगर के लेवल को सामान्य सीमा में रखें. मोटापे और हाई शुगर लेवल वाले लोगों को दिल के दौरे का अधिक खतरा होता है.
बायीं मुख्य कोरोनरी धमनी कितनी महत्वपूर्ण
हमारा हार्ट पूरी शरीर को ब्लड सप्लाई पर काम करता है. वह खुद के लिए तीन ट्यूब ही लेता है. इसमें एक लेफ्ट मेन कोरोनरी आर्टरी और दूसरा राइट मेन है. यह दिल की ट्यूब को 30% तक खून सप्लाई करता है, जबकि लेफ्ट 70% तक खून सप्लाई का काम करता है. सामने वाले को LAD कहते हैं, जो दिल को 50% तक पावर देता है, वहीं पीछे जाने वाली ट्यूब LCX दिल को 20% तक पावर देता है. मतलब अगर लेफ्ट मेन बंद हो जाए तो एलएडी और एलसीएक्स दोनों खराब हो जाएंगे. इससे हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.