नेल पॉलिश का क्रेज महिलाओं में कुछ ज्यादा ही है. वहीं नेल पॉलिश काफी टाइम से चलन में है और यह महिलाओं की पर्सनैलिटी को एक्सप्रेस करती है. वहीं नेल पॉलिश में तरह तरह के रंग उपलब्ध होते है. वहीं इसका इतिहास भी काफी रोचक है. लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश किस चीज से बनती है. यह उस चीज से बनती है, जिसके बारे में आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. चलिए ज्यादा इधर उधर की बात ना करते हुए सीधा आपको नेल पॉलिश के बारे में बताते है.
नेल पॉलिश से पता चलता था वर्ग
थ्योरी के मुताबिक 3200 ईसा पूर्व युद्ध से पहले बेबीलोनिया में लोग अपने नाखूनों को रंगा करते थे. इस समय नाखूनों को रंगने के लिए कोहल का इस्तेमाल किया जाता था. ऐसा इसलिए किया जाता था क्योंकि नाखूनों के रंग से उनके वर्ग का पता चलता था. काले नाखून वालों को उच्च श्रेणी का माना जाता है. वहीं हरे नाखून वालों को उच्च श्रेणी का नहीं माना जाता था. इसके अलावा लाल रंग रॉयल्टी का प्रतीक माना जाता था. लाल रंग के नेल पॉलिश को शासक वर्गों के लिए आरक्षित रखा जाता था.
घर पर ऐसे बनाएं नेल पॉलिश
घर पर नेल पॉलिश बनाने के लिए आप पहले गुड़ के ब्लॉक को अच्छे से पीसकर इसका पाउडर बनाएं. फिर इसे रखें और इसमें लौंग रखें. फिर इसे गैस पर रखें और 10 मिनट बाद उसमें मेहंदी पाउडर मिलाएं और फिर नेल पर अप्लाई करें.
लगाने का तरीका
काफी महिलाएं ऐसी होती है, जो कि अच्छी तरह नेल पॉलिश नहीं लगा पाती है. इसके लिए आप सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धो लें. फिर नेल पॉलिश को क्यूटिकल से ऊपर की ओर लगाएं. अब आप नाखून के एक साइड नेल पॉलिश लगाएं और फिर दूसरी तरफ नेल पॉलिश लगाएं. हमेशा पहली कॉटिंग सूखने के बाद ही दूसरी लगाएं. वहीं हमेशा अच्छी क्वालिटी की नेल पॉलिश लें. वरना इससे आपके नेल भी खराब हो सकते हैं.
सबसे महंगी नेल पॉलिश
सबसे महंगी नेल पॉलिश का नाम ऐजाटुर है. यह ब्लैक कलर की सबसे महंगी नेल पॉलिश है. इस नेल पॉलिश की कीमत से आप 3 से 4 महंगी और बढ़िया गाड़ियां खरीद सकते हैं. बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर यानी की 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वहीं इसको बनाने के लिए 267 कैरेट के ब्लैक डायमंड का इस्तेमाल हुआ है. जिस वजह से इसकी कीमत होश उड़ाने वाली है.