Home remedies for pink lips: सुर्ख लाल होंठ किसे पसंद नहीं होते हैं. अगर ये नेचुरली मिल जाएं तो सोने पर सुहागा है. खराब मौसम, डिहाइड्रेशन, जीवनशैली की खराब आदतें और केमिकल युक्त लिप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से होंठ काले हो जाते हैं. जिसे उनके नेचुरल कलर में लाना बड़ा मुश्किल होता है. वहीं कुछ महिलाएं स्मोकिंग भी करती हैं, जिसके कारण भी होंठ काले हो जाते हैं. ऐसे में उनके पास लिपस्टिक और बार-बार लिप ग्लॉस लगाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी Home remedies लेकर आएं जिससे आपके होठ प्राकृतिक गुलाबी रंग के हो जाएंगे. उसके लिए बस आपको शहद के साथ यह चीज मिलाकर लगानी होगी. आइए जानते हैं इस बारे में.
शहद और एलोवेरा जेल
शहद हर घर में बड़ी आसानी से मिल जाता है. ये एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है, जो नमी को बनाए रखता है. यह एंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर है, जो डैमेज स्किन सेल्स की मरम्मत करने और फटे होंठों को ठीक करने में मदद करता है. शहद के जीवाणुरोधी गुण होंठों को संक्रमण से बचाते हैं. एलोवेरा जेल त्वचा को ठीक करने वाले पोषक तत्वों का एक पावरहाउस है. इसमें विटामिन-ए, सी और ई होते हैं, जो त्वचा की मरम्मत और पुनर्जनन के लिए आवश्यक हैं. इसके प्राकृतिक एंजाइम धीरे-धीरे मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाते हैं, जिससे होंठ गुलाबी हो सकते हैं.
होंठों को एक्सफोलिएट करें
किसी भी Home remedies को आजमाने से पहले डेड स्कीन को हटाना जरूरी है. इसके लिए शहद और एलोवेरा जेल का उपयोग किया जा सकता है.
प्राकृतिक लिप स्क्रब के लिए इसकी पड़ेगी जरूरत
1 चम्मच ब्राउन शुगर
1 चम्मच शहद
1/2 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
ऐसे बनाएं प्राकृतिक लिप स्क्रब
प्राकृतिक लिप स्क्रब बनाने के लिए चीनी, एलोवेरा जेल और शहद को एक साथ मिलाएं.
इस मिश्रण को अपने होंठों पर लगाएं और लगभग 1-2 मिनट तक गोलाकार गति में धीरे-धीरे स्क्रब करें.
गुनगुने पानी में साफ कपड़ा भिगोकर होंठ पोंछ लें और फिर थपथपाकर सुखाएं.
शहद और एलोवेरा जेल को लिप मास्क के रूप में लगाएं
शहद और एलोवेरा जेल एक बढ़िया हाइड्रेटिंग और हीलिंग लिप मास्क के रूप में काम करते हैं. हफ्ते में 3 बार लगाने से आपको जल्द ही अच्छे रिजल्ट्स प्राप्त हो सकते हैं.
लिप मास्क के लिए सामग्री
1 छोटा चम्मच कच्चा शहद
1/2 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
कैसे करें लिप मास्क का प्रयोग
थोड़ी मात्रा में कच्चा शहद और एलोवेरा जेल को मिला लें और इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें.
इसे अपने होंठों पर अच्छी तरह से फैलाएं और लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें.
20 मिनट बाद, गुनगुने पानी से होंठों को धोकर कोकोनट ऑयल या पेट्रोलियम जेली लगा लें.
एलोवेरा जेल से बनाएं लिप बाम
आप घर पर ही एलोवेरा जेल से प्राकृतिक लिप बाम बना सकती हैं. जो सूखे, फटे होंठों को आराम पहुंचाता है. डेड स्किन को हटाकर यह त्वचा को कोमल भी बनाता है.
इसकी पड़ेगी जरूरत
1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
1/2 छोटा चम्मच नारियल का तेल
ऐसे करें लिप बाम का उपयोग
अपने होंठों को स्क्रब करके उन्हें टिश्यू पेपर से साफ कर लें. एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नारियल का तेल मिला लें.
इसके बाद अपने होंठों पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट लगाने की बजाए यह लिप बाम लगाएं.
इसे आप रात को सोने से पहले भी लगा सकते हैं. दिनभर भी इस लिप बाम को लगाया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: घने और लंबे आईलैशेज के लिए ट्राय करें ये Remedies, आंखें दिखेंगी अट्रैक्टिव