कमर दर्द से कैंसर सर्वाइकल तक, पतंजलि वेलनेस से कैसे मिल रहा रोगों को छुटकारा? पीड़ित रोगियों ने साझा किए अनुभव

Patanjali Wellness Center: पतंजलि का दावा है कि उसके वेलनेस सेंटर में योग-आयुर्वेद से कई रोगों का इलाज हो रहा है. इस दौरान किडनी रोग, डायबिटीज और घुटनों के दर्द से पीड़ित रोगियों ने यहां स्वास्थ्य लाभ के अनुभव साझा किए हैं.

Patanjali Wellness Center: पतंजलि का दावा है कि उसके वेलनेस सेंटर में योग-आयुर्वेद से कई रोगों का इलाज हो रहा है. इस दौरान किडनी रोग, डायबिटीज और घुटनों के दर्द से पीड़ित रोगियों ने यहां स्वास्थ्य लाभ के अनुभव साझा किए हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Patanjali Wellness Center

Patanjali Wellness Center

Patanjali Wellness Center: आज के दौर में लोग कई खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से लोग सिर्फ बीमारी का इलाज ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में सेहत बनाए रखने के तरीकों की भी तलाश में रहते हैं. ऐसे में आयुर्वेद एक असरदार समाधान के रूप में उभर कर आ रहा है. ऐसे में देश ही नहीं दुनिया भर के लोग अपनी रोजमर्रा की स्वास्थ्य समस्याओं से राहत पाने के लिए आयुर्वेद की ओर रुख अपना रहे हैं. 

Advertisment

फिर चाहे कैंसर की बीमारी हो या फिर कमर दर्द से परेशान हो हरिद्वार में मौजूद वेलनेस सेंटर में आयुर्वेद और प्राकृतिक इलाज से इन रोगों से जूझ रहे मरीजों को नया जीवन मिल रहा है. पतंजलि का दावा है कि देश के अलग-अलग राज्यों से आए रोगियों ने लोगों के साथ अपने स्वास्थ्य लाभ के चमत्कारी अनुभव साझा किए हैं. 

कमर दर्द से छुटकारा 

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाली 56 साल के सुरेश्वर मिश्रा का दावा है कि मेरी कमर में  पिछले 15 साल से दर्द रहता था और पिछले 6 माह से बाएं पैर में भी दर्द रहना शुरू हो गया था इसका उपचार भी बहुत करवाया लेकिन कुछ भी परिणाम  नहीं मिला. मैंने अपने परिचित से परम पूज्य महाराज जी के बारे में सुना था और मैं उपचार के उद्देश्य से पतंजलि वेलनेस हरिद्वार में आ गया.

चिकित्सा सुचारू तरीके से हुई और मैं अपने सभी शुभ चिंतको से यही अनुरोध करुंगा कि वे भी एक बार जरूर आयें और किसी भी प्रकार के रोग के निवारण हेतु यहां जरूर आना चाहिए. 

पीठ दर्द, गैस  व फैटी लीवर से मिली राहत 

नेपाल के ब्रह्मपर में रहने वाले 47 साल के सीता राम राय का दावा है कि मैं यहाँ अपनी पत्नी के ब्रैस्ट कैंसर के उपचार के लिए आया था और इसके साथ-स मुझे भी अपनी बीमारी का भी उपचार करवाना था और मैंने उपचार करवाया जिससे बहुत ही लाभ मिला और बहुत ही अच्छा लगा.

मैं अपने आप को बहुत ही हल्का महसूस कर रहा हूँ, बहुत खुश हूँ और मुझे यहाँ की चिकित्सा पद्धति बहुत ही अच्छी लगी मैं क अपने परिवार के उन सभी सदस्यों को लेकर आऊँगा जिनको कोई न कोई समस्या है.

लेफ्ट पैर में दर्द, बी.पी और शुगर 

इतना  ही नहीं मुबंई के रहने वाले 35 वर्ष के रितेश धीरुभाई सूधानी ने कहा कि मेरे बाएं (लेफ्ट) पैर में काफी दिनों से दर्द रहता है. मैं पिछले साल भी पतंजलि वेलनेस हरिद्वार में उपचार के लिए आया था जिससे मुझे बहुत आराम मिला था. इन सात दिनों में उपचार के दौरान मुझे काफी अच्छा महसूस  हो रहा है और जिस  पैर में चलने में परेशानी थी अब उससे मैं ठीक से चल पा रहा हूं लगभग 50 प्रतिशत आराम मिल चुका है. बी.पी. व शुगर भी ठीक है. 

गठिया बाय का दर्द 

उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली 59 साल की रेवा बिश्वास का दावा है कि मैं बहुत ही ज्यादा बीमारियों से गुजरी हूं मेरा दो बार ऑपरेशन भी हुआ है और मैं इसी उद्देश्य से योग करने लगी जिससे मुझे बहुत आराम मिला. अब मेरे गठिया व यूरिन में परेशानी है.

उसके उपचार के लिए यहां आई हूं और आज मुझे 6 दिन हो गए हैं और पूर्ण आराम है इसके साथ-साथ मैंने अपनी आंखों का भी उपचार करवाया है और अब पहले से बेहतर है मुझे पतंडलि वेलनेस हरिद्वार आकर जीवन जीने का सही तरीका समझ आ गया है. 

पतंजलि वेलनेस का उपचार मॉडल

पतंजलि का कहना है कि उसके वेलनेस सेंटर्स में बीपी, डायबिटीज, कैंसर, गठिया, मोटापा, किडनी और लीवर रोगों के लिए योग, आयुर्वेद, पंचकर्म, नेचुरोपैथी, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर और यज्ञ थेरेपी का एक समग्र स्वास्थ्य पैकेज दिया जाता है.

संस्था का दावा है कि यह केवल रोग-निवारण नहीं, बल्कि जीवन के रूपांतरण की प्रक्रिया है, जिसमें सही समय पर सही योग, प्राणायाम, आहार और जीवनशैली परिवर्तन पर जोर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी Earphone का ज्यादा करते हैं इस्तेमाल? तो पढ़ें ये जरूरी खबर, डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने किया सावधान!

BABA RAMDEV Patanjali Ayurveda Tips Patanjali Ayurved Patanjali Patanjali Wellness gives patients a new life ayurvedic treatment Yoga-Ayurveda Patanjali Wellness Centre Ayurvedic Treatment at Patanjali Wellness
Advertisment