Advertisment

प्रेग्नेंसी में बच्चे से बात कर सकती है मां, बस करने होंगे ये काम

ज्यादातर महिलाएं चाहती है कि वो मां बनें. मां बनने की जो खुशी होती है वो एक औरत के लिए काफी खास होती है. हर मां अपने बच्चे से पैदा होने से पहले ही उसके साथ कनेक्ट होना चाहती है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
vitamin (1)

प्रेग्नेंसी

Advertisment

Talking to Your Womb Baby: प्रेग्नेंसी का जो टाइम होता है वो एक मां के लिए काफी खास होता है. प्रेग्नेंसी के 4वें महीने तक पहुंचते-पहुंचते बच्चा तेजी से बढ़ता है. इस टाइम जो मां होती है, वो अपने बच्चे की हलचल महसूस कर पाती है. वहीं एक होने वाली मां के लिए अपने बच्चे से कनेक्ट होना काफी जरूरी है. वहीं इससे बच्चे और मां का रिश्ता काफी अच्छा बन जाता है. वहीं इन सब चीजों से मां और बच्चे का रिश्ता जन्म से पहले ही जुड़ जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनसे आप अपने बच्चे से पहले ही जुड़ सकती हैं. 

भजन या गाना गाएं 

आप इस महीने में अपने बच्चे के लिए या तो गाना गुनगुनाएं या फिर भजन भी गुनगुना सकती हैं. इसके अलावा आप चाहें, तो आप किताब भी पढ़ सकती हैं. साथ ही आप अपनी बेबी से बात कर सकती है. क्योंकि जितना आप बच्चे से बात करेंगी उसे उतना ही आराम मिलेगा. 

पेट पर हाथ फेरें 

अपने पेट पर हाथ फेरें. इससे बच्चे को आपका स्पर्श महसूस होगा. इसके अलावा आप अपने पेट की मालिश भी कर सकती हैं. इससे बच्चे को सुकून मिलेगा. 

किक का रिप्लाई 

आपका बच्चा जब आपको किक करें, तो आप पेट को धीरे से हिला सकते है. पेट पर हाथ भी फेर सकती हैं. 

ये भी पढे़ें - बच्चे के पैदा होने के बाद क्यों पहनाते है पुराने कपड़े, जानें इसके पीछे की साइंस

ये भी पढ़ें - आपकी स्किन के लिए कितना सही है विटामिन ई कैप्सूल, जानें एक्सपर्ट की सलाह

म्यूजिक बजाएं 

आप अच्छा म्यूजिक बजा सकती हैं. आप जितना ज्यादा रिलैक्सिंग म्यूजिक बजाएंगीं, बच्चा उतना ज्‍यादा खुश रहेगा और उतनी जल्‍दी आपसे कनेक्‍ट भी होगा. 

तनाव नहीं होता 

प्रेग्नेंसी में मां को एक टाइम पर तनाव होने लगता है. ऐसे में आप अपने बच्चे से बात कर सकती हैं. इससे बच्चा आपसे जुड़ जाएगा. 

ये भी पढ़ें - Safety Tips: देर रात कैब या ऑटो से कर रहें सफर? अभी रट लें ये सेफ्टी टिप्स

ये भी पढे़ें - क्या ना सोने से पहले चली जाएगी जान, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

अपनी बातों को रिपिट करें 

जब भी आप अपने बच्चे से बात करें तो उससे आराम से बात करें. साथ ही आप अपनी बातों को रिपिट करें. आप अपने बेबी को आई लव यू बोल सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Pregnancy pregnant Mother baby health during pregnancy Womb Talking to Your Womb Baby
Advertisment
Advertisment