Advertisment

मोटी महिलाएं ऐसी साड़ी पहनकर दिखेंगी पतली, प्लस साइज के लिए बेस्ट साड़ी ऑप्शन

कुछ साड़ियां ऐसी भी होती हैं जिन्हें पहनने के बाद मोटी महिलाएं भी पतली (How to Look Slim in Saree)दिख सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इन साड़ियों के बारें में.

Advertisment
author-image
Neha Singh
New Update
प्लस साइज महिलाएं साड़ी में कैसे दिखें पतली

How to look slim in saree

Advertisment

Saree for Slim Look: साड़ी पहनना हर लड़की और महिला को पसंद होता है. लेकिन कई बार प्लस साइज की महिलाएं अपना मन इस लिए मार लेती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो साड़ी पहनकर और ज्यादा हैवी लगेंगी. लेकिन ऐसा नहीं है, साड़ी हर बॉडी टाइप को सूट करती है. बस आपको इसके चुनने की कला आनी चाहिए. अगर आपके साथ ही ऐसा ही कुछ है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कुछ साड़ियां ऐसी भी होती हैं जिन्हें पहनने के बाद मोटी महिलाएं भी पतली (How to Look Slim in Saree)दिख सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इन साड़ियों के बारें में.

Advertisment

स्ट्राइप्स वाली साड़ी 

अगर आप मोटी हैं और साड़ी में पतला दिखना (How to look slim in saree when you are fat) चाहती हैं तो आप स्ट्राइप्स वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं. हैवी वेट महिलाओं के लिए स्ट्राइव्स वाली साड़ी बहुत काम आती हैं. किसी भी तरह का लाइटवेट फैब्रिक चुनें और स्ट्राइप्स वाला प्रिंट खरीदें. दरअसल इस तरह का प्रिंट्स आपके बॉडी वेट को छुपाने का काम करता है. ये एक डायवर्सन क्रिएट करता है जिससे आपका फिगर अच्छा दिखता है.

टसर सिल्क साड़ी

Advertisment

सिल्क की साड़ी में भी आप पतली (Silk saree for fat girl to look slim) दिख सकती हैं. इसके लिए आप टसर सिल्क साड़ी पहनें. इसका फैब्रिक काफी लाइटवेट होता है. मार्केट में इसके नेचुरल कर्लस आराम से आपको मिल जाएंगे. ये फ्लेक्सिबल होती है. इसे बॉडी पर आसानी से स्लाइड किया जा सकता है. इसका प्लेन और सिंपल डिजाइन भी बेहद खास होता है. क्योंकि इससे स्लिम लुक मिलता है.

मैसूर सिल्क साड़ी 

अगर आपका पेट निकला हुआ है तो उसे छिपाने के लिए (How to hide tummy fat in saree) आप साड़ी का ये फैब्रिक पहन सकती हैं. इससे आपको स्लिम दिखने में मदद मिलेगी. मैसूर सिल्क साड़ी का फैब्रिक भले ही भारी होता है मगर ये यूज करने में सॉफ्ट होती है. इसी वजह से आपके कर्व्स पर ये आराम से ग्लाइड हो जाएगी. यह डार्क कलर्स में मिलती है. इससे आप साड़ी में पतली दिखेंगी. जूलरी के साथ इसे पहनें तो आपका लुक हैवी नहीं लगेगा.

Advertisment

नेट की साड़ी

अगर आप प्लस साइज हैं और अट्रैक्टिव (How can I look more attractive in saree) दिखना चाहती हैं तो आप नेट या टिशू वाली साड़ी ट्राय कर सकती हैं. यह फैब्रिक आपके शरीर से चिपक जाता है. इससे आप साड़ी में मोटी नहीं दिखेंगी. आपके बॉडी पार्ट्स पर हैवी लुक नहीं देगा.

जॉर्जेट साड़ी 

Advertisment

जॉर्जेट साड़ी में आप पतली और लंबी (How to Look Slimmer and Taller in Saree) दिख सकती हैं. अगर आपका वजन ज्यादा है तो जॉर्जेट की साड़ी आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. यह साड़ी काफी सिंपल होती है. इसे आप कई तरीकों से स्टाइल कर सकते हैं. ये आपके हैवी एरिया को कवर करेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने इवेंट में पहनी इतनी महंगी काशीदा पास्ले साड़ी, इस कीमत में खरीद लेंगे डायमंड सेट

Saree for Slim Look How to Look Slim in Saree How to Look Slimmer and Taller in Saree How to hide tummy fat in saree saree ideas for plus size women मोटी औरतों पर कौन सी साड़ी अच्छी लगती है
Advertisment
Advertisment