Advertisment

Karva Chauth 2024: छोटे बालों में बनाएं जूड़ा, ट्रेडिशनल लुक में लगेंगे चार-चांद

Karva Chauth 2024: छोटी लेंथ होने के कारण बालों का जुड़ा कई लोग नहीं बना पाते हैं. तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं छोटे बालों के लिए जुड़ा बनाने के आसान तरीके.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
hairstyles for short hair
Advertisment

Hairstyle for Karva Chauth: करवाचौथ पर स्टाइलिश दिखने के लिए हमें अपने ओवरऑल लुक पर पूरा ध्यान देना चाहिए. ऐसे में अगर आपको हेयर काफी शॉर्ट हैं और आप अपने आउटफिट के साथ जूड़ा (bun) बनाने का सोच रही हैं तो आप यहां बताए स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं. वहीं कपड़े और एक्सेसरीज के अलावा लुक में जान डालने के लोए सही तरह का हेयर स्टाइल भी चुना जाना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में बदलते फैशन के दौर में कई तरह के नए हेयर स्टाइल्स आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इसमें ट्रेडिशनल लुक के साथ में बन हेयर स्टाइल्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. छोटी लेंथ होने के कारण बालों का जुड़ा कई लोग नहीं बना पाते हैं. तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं करवा चौथ (Karwa Chauth) छोटे बालों के लिए जुड़ा बनाने के आसान तरीके. साथ ही, बताएंगे इन जुड़ा हेयर स्टाइल्स को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

मेसी लुक बन हेयर स्टाइल (messy bun hair style)

messy bun hair style for indian

सिंपल से ग्लैम और एलिगेंट लुक वाला जुड़ा बनाना चाहती हैं तो इस तरह के मॉडर्न हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगा.
इस तरह के बन हेयर स्टाइल को आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल वियर के साथ में बनाया जा सकता है.
मेसी लुक हेयर स्टाइल हर तरह के फेस शेप पर सूट करता है.
इसके लिए आप बैक हेयर को ट्विस्ट करके यू-पिन की मदद से सेट कर सकती हैं.
हेयर एक्सेसरी के लिए आप फ्लोरल डिजाइन को चुन सकती हैं.

फ्रंट ब्रेड बन हेयर स्टाइल (braid bun hair style)

braid bun hair style for indian

बैक के लिए आप डोनट लगाकर या बैक कोंब करके कई तरह के बन हेयर स्टाइल्स बना सकती हैं.
वहीं बालों को फ्रंट से भी स्टाइल किया जाना बेहद जरूरी होता है, ताकि आपका लुक कंप्लीट नजर आए.
इसके लिए आप फ्रंट स्टाइलिंग के लिए लूज बटरफ्लाई ब्रेड बना लें.
पीछे के बालों के साथ इस ब्रेड को जोड़कर आप बैक में भी सिंपल की जगह ब्रेड हैंगिंग बन भी बना सकती हैं.

फ्रेंच बन हेयर स्टाइल (french bun hair style)

french bun hair style

कम समय में बालों का हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो हर तरह की लेंथ पर आसानी से फ्रेंच स्टाइल जुड़ा बन जाएगा.
इसके लिए सबसे पहले आप बालों को दो भाग में बांट लें और एक के ऊपर एक 2 पोनीटेल बना लें.
अब एक हिस्से के बालों को बैक कोंब करके बेस तैयार कर लें.
आप चाहें तो इसके लिए स्टफिंग का ही इस्तेमाल कर सकती हैं.
बैक कोंब करके बालों को यू-पिन की मदद से सेट कर लें.
बचे हुए बालों के बाकी हिस्से से पहले वाले भाग को कवर कर लें.
इसे पिंस की मदद से सेट करने के बाद फ्रेंच बन में आप मनपसंद हेयर एक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें:बाल हैं छोटे तो इस तरह पार्टी के लिए बनाएं जूड़ा

ये भी पढे़: Karwa Chauth 2024: साड़ी में खूबसूरत दिखने के लिए बनाएं ये हेयर स्टाइल

Karwa Chauth 2024 Karwa Chauth 2024 Makeup Tips easy bun hairstyles for short hair easy bun hairstyles short hair hair styles
Advertisment
Advertisment