Homemade face Serum: चमकदार खिला-खिला चेहरा भला किसे पसंद नहीं होता है. खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लड़कियां हो या महिलाएं न जाने कितने जतन करती हैं. कोई महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं तो कोई सर्जरी तक कराती हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप घर पर रहकर भी अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. इसके लिए आपको ब्रांडेड प्रोडक्ट का यूज नहीं करना है. बल्कि घर पर अपने हाथों से केमिकल फ्री फेस सीरम बना सकते हैं. घर पर तैयार इस सीरम से न केवल आपका चेहरा सुरक्षित रहेगा बल्कि चमकता भी रहेगा.
एलोवेरा फेस सीरम
एलोवेरा का इस्तेमाल हमेशा त्वचा के काफी फायदेमंद होता है. यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और नमी बनाए रखने में मदद करता है. वहीं विटामिन ई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्किन को पोषण देता है और उम्र भी कम दिखाता है.
इस तरह करें तैयार
- एक छोटे बाउल में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें.
- इसमें 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं.
- अब इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं.
- इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर एक कांच की छोटी बोतल में भर लें.
इस समय करें उपयोग
रात को सोने से पहले इस सीरम को अपने साफ चेहरे पर लगाएं. हल्के हाथों से चेहरे पर मालिश करें. यह सीरम चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करेगा. साथ ही इसमें ऐलोवेरा त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखता है.
गुलाब जल फेस सीरम
जिन लोगों की स्किन रूखी और बेजान होती है उनके लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन का यह सीरम फायदेमंद है. ये आपकी त्वचा को नमी देकर उसे कोमल और मुलायम बनाएगा. गुलाब जल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है, जबकि ग्लिसरीन त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है.
इस तरह करें तैयार
- एक बाउल में 2 चम्मच गुलाब जल लें.
- इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
- इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर किसी साफ बोतल में स्टोर करें.
- सुबह और रात दोनों समय लगाएं.
इस्तेमाल करने का समय
इस सीरम को सुबह और रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं. यह रूखी त्वचा को हाइड्रेट करने और चमकदार बनाने में मदद करेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें : आपकी इस आदत की वजह से जा सकती है चेहरे की खूबसूरती, हो जाएं सावधान