Money plant watering tips: यूं तो मनी प्लांट हर घर में देखने को मिल जाएगा. लेकिन इसकी ग्रोथ को बढ़ाना या फिर इसे हरा-भरा बनाए रखना किसी टास्क से कम नहीं है. दरअसल, समय के साथ मनी प्लांट को भी कुछ न्यूट्रिएंट्स और कुछ पोषक तत्वों की जरूरत होती है ताकि इसकी ग्रोथ जल्दी और अच्छी हो. मनी प्लांट को ग्रो करने करने के लिए सबसे जरूरी बात इसकी देखभाल. इसे कब पानी देना है, कितना पानी देना है ये जानना बेहद जरूरी होता है. अगर आप इसे पानी नहीं देंगे तब भी इसका नुकसान होगा और आप इसे ज्यादा पानी दे देंगे तब भी पौधों को नुकसान होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
मनी प्लांट में क्या रोजाना देना चाहिए पानी?
कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि मनी प्लांट में क्या रोजाना देना चाहिए पानी ? मनी प्लांट में रोज पानी देना बिलकुल भी जरूरी नहीं है. मनी प्लांट कुछ हद तक सूखे में भी रह सकते हैं, लेकिन वे लगातार नमी पसंद करते हैं. अपने पौधे को तब पानी दें जब मिट्टी का ऊपरी इंच छूने पर सूख जाए. यह आमतौर पर आपके घर की आर्द्रता और तापमान के आधार पर हर 7-10 दिनों में एक बार पानी देने के बराबर होता है.
कितने दिन में मनी प्लांट को पानी देने की होती है जरूरत
अब आपके मन एक सवाल और होगा वो ये कि कितने दिन में मनी प्लांट को पानी देने की जरूरत होती है? मनी प्लांट को हर एक से दो सप्ताह में एक बार पानी दें. अगर आपने पानी में मनी प्लांट लगा रखा है तो हर 7 से 10 दिन पर इसका पानी बदलें. अगर आपने गमले में मनी प्लांट लगाया है तो जब मिट्टी की मात्रा 50 से 75% सूखी हो तभी इसमें पानी दें.
मनी प्लांट को लंबा और घना बनाने के टिप्स
-सावधानी से पानी समय-समय पर बदलते रहें और पौधे में फंगस न लगने दें.
-मनी प्लांट में पानी बार-बार बदलें
-मनी प्लांट को सीधे धूप के संपर्क से बचाएं
-मनी प्लांट को मिट्टी में लगाया है तो इन्हें खाद देते रहें.
-खराब और पीले पत्तों की छंटाई करते रहें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें : Home Gardening Tips: दो तरह के फूलों के पौधों को एक गमले में लगाने की ट्रिक, जगह और पैसों की होगी बचत