Advertisment

पीरियड्स में मूड स्विंग को ऐसे करें कंट्रोल, एक्सपर्ट ने बताया तरीका

ज्यादातर लड़कियों को पीरियड्स में मूड स्विंग की दिक्कत होती ही है. जिसमें वो चिड़चिड़ी और गुस्सैल हो जाती है. वहीं इस मूड स्विंग के पीछे बायोलॉजिकल कारण होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मूड स्विंग

मूड स्विंग

काफी लोगों को लगता है कि लड़कियां जानबूझकर मूड स्विंग का ड्रामा कर रही है. लेकिन ऐसा नहीं है, इसके पीछे बायोलॉजिकल कारण है. वहीं काफी लोगों का मानना होता है कि महिलाओं को समझना काफी ज्यादा मुश्किल होता है. लेकिन इसे समझना हर किसी के लिए जरूरी है. आप इसे समझेंगे तभी तो आप अपने पार्टनर को पीरियड्स में सपोर्ट करेंगे. वहीं पीरियड्स के टाइम एक महिला काफी सारी दिक्कत झेलती है. मूड स्विंग्स काफी नेचुरल रिएक्शन है. यह तब होते है, जब महिला मेंस्ट्रुअल साइकिल करे टाइम हॉर्मोनल फलक्चुएशन फील करती हैं. वहीं एक्सपर्ट ने बताया कि पीरियड्स से पहले एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का लेवल गिर जाता है. इससे मूड स्विंग, क्रेविंग, सूजन, सिरदर्द और इरिटेशन होती है. आज हम आपको बताएंगे कि आप किन तरीकों से मूड स्विंग को कंट्रोल कर सकते हैं. 

Advertisment

मीठा कम खाए 

अगर आप ज्यादा चीनी या फिर ज्यादा मीठा खाते हैं, तो आप इसको खाना कम कर दें. इससे आपका एनर्जी लेवल कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. जो कि आपके मूड स्विंग को खराब कर सकता है. इसके लिए बेहतर है कि आप स्वीट फूड्स की जगह बैलेंस्ड डाइट खाएं जिससे आप एनर्जी और मूड स्विंग दोनों को मेंटेन कर सकते हैं. 

शराब से दूरी 

Advertisment

अगर आप पीरियड्स में शराब पी रहे हैं, तो इससे मूड स्विंग और ज्यादा बढ़ जाता है. शराब से परहेज करने से इमोशन को शांत रखने और इसे मेंटेन करने में काफी मदद मिलती है.

अच्छी नींद लें 

अगर आप पीरियड्स में अच्छी और सुकून भरी नींद लेंगे. तो इससे आपके हार्मोन रेगुलेट होंगे और मूड स्विंग के इम्पैक्ट को कम करने में मददगार होती है.

Advertisment

एक्सरसाइज 

रेगुलर फिजिकल एक्सरसाइज करने से एंडोर्फिन रिलीज होता है, जिसे हैप्पी हार्मोन के रूप में जाना जाता है, जो स्वाभाविक रूप से आपके मूड को बढ़ा सकता है.

अपनी फीलिंग एक्सप्रेस करें 

Advertisment

आप अपने विचारों और भावनाओं को लिखें और साथ ही अपनी फीलिंग को भी एक्सप्रेस करें और टाइम के साथ मूड पैटर्न को ट्रैक कर सकते है. 

ये भी पढ़ें - Sadhguru Health Tips: ये है सबसे ज्यादा प्रोटीन वाली चीज, सदगुरु ने बताए अनगिनत फायदे

ये भी पढ़ें - Brinjal Side Effects: ये लोग आज ही अपनी जिंदगी से निकाल फेंके बैंगन, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

Advertisment

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

causes of mood swings frequent mood swings how to deal with mood swings management of mood swings mood swings during periods control mood swings during periods mood swings in periods mood swings therapy mood swings periods mood swings how to help mood swings during pms
Advertisment
Advertisment