Diwali 2024: दीवाली पर बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए करें ये उपाय, झड़ने की समस्या भी होगी कम

हम आपको कुछ एक्सपर्ट टिप्स दे रहे हैं जो आपको दिवाली के पटाखों के प्रदूषण से बालों को बचाने में मदद (How to procteck hair from Diwali Pollution) कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
पटाखों के प्रदूषण से बालों को कैसे बचाएं

पटाखों के प्रदूषण से बालों को कैसे बचाएं

Advertisment

Diwali 2024: प्रदूषण न केवल आपकी सेहत के लिए नुकसान दायक होता है बल्कि इससे आपकी सुंदरता भी प्रभावित होती है. दीवाली पर लोग दीपों के साथ खूब पटाखे भी जलाते हैं, जिनसे प्रदूषण बढ़ता है. पटाखों के कारण फैले प्रदूषण का सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती जाए तो समस्या गंभीर हो सकती है. इस लेख में हम आपको कुछ एक्सपर्ट टिप्स दे रहे हैं जो आपको दिवाली के पटाखों के प्रदूषण से बालों को बचाने में मदद (How to procteck hair from Diwali Pollution) कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

हेयर ऑयल

दीवाली पर वायु प्रदूषण कई गुना बढ़ जाता है. पटाखों से फैले प्रदूषण से बालों को बचाने के लिए आप अच्छे से बालों में तेल लगाएं. पटाखों के प्रदूषण से बचाव के लिए आप बादाम, नारियल या जैतून हेयर ऑयल का उपयोग करें. हेयर ऑयल एक बैरियर की तरह कार्य करता है और बालों को प्रदूषण से बचाता है.

हैट या स्कार्फ 

दीवाली पर प्रदूषण से बालों को बचाने के लिए आप हैट या स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब भी आप घर से बाहर निकलें तो अपने बालों को स्कार्फ या हैट से कवर कर लें. ऐसा करने से आपके बाल प्रदूषण के साथ-साथ धूल-मिट्टी से भी बचे रहेंगे. 

हेयर मास्क और सीरम

पटाखों के प्रदूषण से बालों की देखभाल के लिए हेयर मास्क (Hair mask) और सीरम का उपयोग करें. इनमें मौजूद तत्व बालों को मजबूत बनाते हैं और उन्हें प्रदूषण से बचाते हैं. बालों को हेल्दी रखने के लिए आप महीने में कम से कम 3 से 4 बार हेयर मास्क (Which mask is best for damage hair) का उपयोग कर सकते हैं. घर पर आप आसानी से एलोवेरा से भी आसानी से हेयर मास्क बना सकते हैं. वहीं हेयर सीरम आपके बालों को हेल्दी बनाने में मदद करेगा और इसे लगाने से बाल स्मूद भी होंगे. सीरम और हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों के झड़ने की समस्या भी कम होगी.

शैंपू और कंडीशनर 

दीवाली पर बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए आप अच्छे माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. इससे स्कैल्प क्लीन रहेगी और प्रदूषण के कारण होने वाली समस्याएं कम होंगी. कंडीशनर सर्दी के मौसम में चलने वाली हवा से बालों को बचाने में मदद करेगा, इसे लगाने से बालों को जरूरी पोषण मिलेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़: Women Health: 30 की उम्र के बाद महिलाओं के लिए वरदान हैं ये बीज, हेल्थ एक्सपर्ट ने बताए फायदे

Hair hair tips Hair Care Diwali 2024 healthy hair tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment