Khatu Shyam Baba Temple: हारे के सहारे खाटू श्याम के दर्शन को जाने वाले भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. देश के कोने-कोने से लोग उनके दर्शन करने के लिए राजस्थान पहुंचते हैं. आप कभी भी वहां जाइए आपको हर दिन मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिल जाएगी. राजस्थान के खाटू श्याम बाबा के प्रति भक्तों की अटूट आस्था है. दूर-दूर से पहुंचकर लोग सुबह से ही मंदिर के बाहर लाइन में लग जाते हैं, ताकि कैसे भी करके उन्हें सबसे पहले बाबा के दर्शन हो जाएं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं तो ये खबर पूरी पढ़ें. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे? वहां जाने में कितना खर्च आएगा? आइए जानते हैं इसके बारे में.
दिल्ली से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए कैसे जाएं?
खाटू श्याम बाबा का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में हैं. बाबा के दर्शन के लिए आप ट्रेन, बस और फ्लाइट से पहुंच सकते हैं. अगर आप बजट में ट्रिप प्लान (khatu shyam baba trip cost per person)करना चाहते हैं, तो आपके लिए ट्रेन सबसे बेस्ट रहेगी. पूरे परिवार के साथ यात्रा करने के लिए ट्रेन अच्छा साधन है.
जयपुर के लिए दिल्ली से पकड़े ट्रेन
आपको दिल्ली से सबसे पहले ट्रेन राजस्थान के जयपुर के लिए टिकट बुक करना होगा. आप जयपुर रेलवे स्टेशन से पहले सिंधी बस स्टैंड के लिए ऑटो लेना होगा. रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड की दूर मात्र 10 मिनट की है. बस स्टैंड से आपको खाटू श्याम मंदिर के लिए सीधी बस और टैक्सी मिल जाएगी. जयपुर से मंदिर की दूरी लगभग 80 किमी की है.
दिल्ली से जयपुर के लिए ले सकते हैं फ्लाइट
अगर आप फ्लाइट से वहां जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको दिल्ली से जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचना होगा. यहां से फिर आप टिकट कैब या ऑटो लेकर मंदिर तक जा सकते हैं. लेकिन आप कम बजट में ट्रिप प्लान करना चाह रहे हैं, तो ट्रेन से सफर करना अच्छा है.
खाटू श्याम बाबा के दर्शन को जाने के लिए कितना आएगा खर्च?
अगर 4 लोग ट्रेन से स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति टिकट पर खर्च 300 से 400 रुपये तक आएगा.
ऐसी कोच में सफर करने पर 1000 से 1200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ सकते हैं.
दर्शन के बाद यहां गुजारें रात
बाबा के दर्शन के लिए पहले आपको टिकट लेनी होगी. दर्शन के बाद अक्सर लोग होटल के लिए जयपुर आते हैं. लेकिन आप चाहें, तो खाटू श्याम धर्मशाला में भी रात गुजार सकते हैं. धर्मशाला के अलावा आपको मंदिर के पास 1000 से 1500 रुपये में एक रात के लिए अच्छे होटल भी मिल जाएंगे.
खाटू श्याम यात्रा में कितना आएगा खर्च?
अगर 4 लोग दिल्ली से बाबा के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो स्लीपर कोच में ट्रेन टिकट का आने-जाने खर्च 3200रुपये+ बस टिकट का खर्च लगभग 600 रुपये+ ऑटो पर खर्च लगभग 200 रुपये+ 4 लोगों के एक रात गुजारने पर होटल में 2 कमरों का खर्च 3000 रुपये+ 2 दिनों के खाने का खर्च लगभग 3000 रुपये = इस तरह से आप लगभग 10 हजार में 4 लोग आराम से बाबा के दर्शन करके वापस आ सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढे़: Diwali Party Destination: दिल्ली-एनसीआर से नजदीक इन जगहों पर दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करें दिवाली पार्टी