Advertisment

नेचुरल तरीके से सफेद बालों को कैसे करें काला? आंवला पाउडर में मिलाकर लगाएं 2 चीजें

बालों के जल्दी सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- उम्र, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, आनुवांशिकता या फिर कोई मेडिकल कंडीशन. कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से भी हमारे बाल सफेद होने लगते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
White Hair Turn Black

White Hair Turn Black

Advertisment

White Hair Turn Black: हर कोई घने, लंबे और काले बाल चाहता है. लेकिन आजकल कम उम्र के लोगों के ही बाल सफेद होने लगे हैं. पहले सफेद बाल सिर्फ बुजुर्ग लोगों में देखने को मिलते थे लेकिन अब यह समस्या कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिलने लगी है. बालों के जल्दी सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- उम्र, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, आनुवांशिकता या फिर कोई मेडिकल कंडीशन. कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से भी हमारे बाल सफेद होने लगते हैं. अगर आपके बाल भी सफेद दिखने लगे हैं तो आप महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह कुछ घरेलू और नेचुरल तरीके अपना सकते हैं. केमिकल युक्त हेयर डाई लगाने के बजाय अपने बालों में नैचुरल उपायों का सहारा लें. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

आंवला से करें बालों को काला 

आंवला में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य और मेलेनिन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं. इसमें विटामिन सी मौजूद होता है, जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है. इससे बालों के रोम को मजबूत किया जा सकता है और यह मेलेनिन उत्पादन को उत्तेजित कर सकता है. आंवला एंटीऑक्सीडेंट से भपरूप हैं, जो फ्री रेडिकल्स से बालों को सुरक्षित रखता है, इससे सफेद होते बालों की दिक्कतों को कम करने में मदद मिल सकती है. आंवला में मौजूद एलाजिक एसिड, मेलेनिन को तोड़ने वाले एंजाइम को रोक सकता है. साथ ही यह कॉपर का अच्छा सोर्स है, जो मेलेनिन बनाने में मदद करता है, जिससे पिग्मेंटेशन की समस्या दूर हो सकती है.

सफेद बालों को कैसे करें काला?

आवश्यक सामग्री
नारियल तेल - 1 कप
आंवला पाउडर - 1 से 2 बड़े चम्मच
मेथी पाउडर - 1 चम्मच

बालों को काला करने के लिए ऐसे बनाएं पेस्ट 

पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें, इसमें नारियल तेल डालकर इसे गर्म करें. तेल जब गर्म होने लगे, तो इसमें आंवला पाउडर और मेथी पाउडर डालकर इसका कलर बदलने तक उबालें. इसके बाद तेल को ठंडा होने दें. इसके बाद बालों को दो हिस्सों में बांट लें और मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाएं और अच्छे से बालों को मसाज करें. इसे रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह अपने बालों को माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें. 1 से 2 महीने इसका प्रयोग करने से आपको बालों में काफी फर्क नजर आएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें: नवरात्रि के कीर्तन में जाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये फेस पैक, ग्लो देखकर चार सहेलियां पूछेंगी राज

सफेद बालों को काला कैसे करें बालों को कैसे काला करें Does amla oil darken hair permanently How to use amla oil for grey hair How to use Amla for grey hair सफेद बालों के लिए आंवला पाउडर का उपयोग कैसे करें
Advertisment
Advertisment