Saree For Independence Day: : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन हर कोई तिरंगे के रंग में ही रंगा नजर आता है. ऐसे में लोग तिरंगा रंग से प्रेरित कपड़े भी पहनते हैं. महिलाएं तिरंगे वाली साड़ी (Tiranga Saree) में नजर आती हैं. यहां हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ ऐसे साड़ी ऑप्शन जिसे पहनकर आप देशभक्ति से सरोबार नजर आएंगी. आपके पास अगर तिरंगे वाली साड़ी (Tricolour Saree) नहीं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप यहां दिए हुए कुछ खास डिजाइन और रंग की साड़ी को चुन सकती हैं.
अगर आपके पास ट्राईकलर साड़ी नहीं है तो आप सफेद कलर की सिम्पल साड़ी पहन सकती है. ये सबसे ज्यादा बिकती है. स्वतंत्रता दिवस पर सफेद साड़ी का ट्रेंड ही सबसे ज्यादा है. ये महिलाओं पर खूब खिलता है.
कई लोगों को सफेद रंग की साड़ी पसंद नहीं होती है. तो आप नारंगी कलर की साड़ी पहन सकती हैं. नारंगी साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा. इसके साथ आप लाइट ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं.
हर साल स्वंतत्रता दिवस पर हरे रंग की साड़ी भी डिमांड में रहती है. तिरंगा झंडा के रंगों में से एक ग्रीन कलर की साड़ी महिलाओं की पहली पसंद बनती है. इसके साथ आप हरे रंग की चूड़ियां जरूर पहनें.
तीन रंगों वाली ऐसी साड़ियां अगर शिफॉन की हों तो पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है. इस तरह की साड़ी में मल्टीकलर बॉर्डर या हैवी कलर बॉर्डर खूबसूरत दिखता है.
इस तरह की मल्टीकलर तिरंगा साड़ी स्वतंत्रता दिवस पर सबसे खास दिखती है. इस तरह की साड़ी पहनकर आप देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आएंगी. इसके साथ आप लाइट मेकअप करें.
यह भी पढ़ें : 15 अगस्त पर आजादी के जश्न में चार चांद लगा देंगे रंगोली के ये खूबसूरत डिजाइन, यहां देखें फोटोज