Packaged Drinking Water: पानी से हमारी बॉडी काफी ज्यादा हाइड्रेट रहती है. हमारी लाइफ के लिए जितना जरूरी ऑक्सीजन है, उतना ही जरूरी पानी है. वहीं पानी से हमारे शरीर की काफी सारी दिक्कत दूर हो जाती है. वहीं जितना पानी जरूरी है उतना ही उसका साफ होना भी है. इन दिनों पैकेज्ड वॉटर काफी ज्यादा चल रही है. आप कहीं भी चले जाएं वहां आपको पैकेज्ड वॉटर मिल ही जाएगा. वहीं मजबूरी में हमें वो पानी पीना भी पड़ता है क्योंकि हमारे पास कोई और ऑप्शन नहीं होता है. लेकिन क्या आप जानते है कि यह हमारी लाइफ के लिए कितना ज्यादा नुकसानदायक है. आइए आपको बताते है.
केमिकल का खतरा
इस पैकेज्ड पानी में काफी सारे केमिकल्स मिले हुए होते है क्योंकि यह पानी प्लास्टिक की बोतल में होता है. जिससे पानी का स्वाद तो बदलता है ही साथ ही इससे आपके शरीर में काफी सारी समस्याएं भी पैदा हो जाती है.
शरीर में जाती है ये चीज
वहीं हाल ही में एक स्टडी में सामने आया है कि जो बोतल के पानी में माइक्रोप्लास्टिक होते हैं, जो कि आपके शरीर में चला जाता है. जिससे आपको काफी सारी बीमारियां होती है.
शरीर में जाती है जहरीली चीज
जब पानी को केमिकल प्रोसेस का इस्तेमाल कर डिस्टिल्ड किया जाता है, तो कुछ बोतलें पानी में जहरीले बाईप्रोडक्ट छोड़ सकती हैं, जो अगर पानी के साथ निगल लिया जाए, तो शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पढ़ता है.
बोतलबंद पानी में नहीं होती ये चीज
नेचुरल पानी में जो कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है, जो कि बोतलबंद पानी में नहीं होता है. जो कि आपके शरीर के लिए नुकसानदायक है.
पैसे बर्बाद
अगर आप बाहर से पानी खरीदते है तो इससे आपके पैसो की बर्बादी होती है क्योंकि यह पानी नल और किसी और नेचुरल रिसोर्स के पानी से काफी ज्यादा महंगा होता है.
पर्यावरण का नुकसान
प्लास्टिक की बोतलों को बनाने, शिपिंग और फिर इसे डिस्पोज करने से संसाधन की कमी होती है और प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ता है.
ये भी पढ़ें - पीरियड्स में कपड़ा यूज करना कितना नुकसानदायक, जानें इसके पीछे की सच्चाई
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)