Advertisment

अगर आपको भी मां बनने में आ रही हैं दिक्कत, तो खुद के अलावा हसबैंड के कराएं ये टेस्ट

प्रेरेंट्स बनने का सपना हर कपल का होता है. वहीं कुछ चीजें ऐसी होती है. जिनकी वजह से काफी कपल को ये गुड़ न्यूज नहीं मिलती है. इसमें ज्यादातर लोग सिर्फ महिलाओं में कमी निखाल देते है. लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
voice  (8) (2)

Pregnancy Test

काफी लोग ऐसे होते है जो लंबे टाइम से प्रेग्नेंट होने की कोशिश करते हैं. लेकिन किसी कारण वो प्रेग्नेंट नहीं बन पाते है. इसमें लोग सिर्फ महिलाओं की गलती निकालते है. लेकिन ऐसा नहीं है. ये सिर्फ महिलाओं की हेल्थ की वजह से नहीं बल्कि पुरुषों की हेल्थ की वजह से भी होती है. ऐसे में आपका सिर्फ ये सोचना कि आपकी प्रेग्नेंसी में जो दिक्कत हो रही है. उसकी वजह सिर्फ आप है, तो आप बहुत ही गलत सोच रही है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टेस्ट बताएंगे. जिनकी वजह से आप पता कर सकते हैं कि आपकी प्रेग्नेंसी में दिक्कत क्यों आ रही है. 

Advertisment

महिला के लिए टेस्ट 

एएमएच (AMH) टेस्ट 

इस टेस्ट का पूरा नाम एंटी-मुल्लेरियन हार्मोन (AMH) टेस्ट है. यह आपके अंडाणुओं की संख्या और गुणवत्ता को चेक करता है.  साथ ही यह जानने में मदद करता है कि आपके अंडाणुओं की क्षमता कितनी है.

थायरॉइड टेस्ट 

थायरॉइड हार्मोन आपकी प्रेग्नेंसी के टाइम में काफी मुश्किलें पैदा करता है. 

ओव्यूलेशन टेस्ट

यह टेस्ट इसलिए किया जाता है कि क्योंकि इससे पता चलता है कि आपके शरीर में ओव्यूलेशन सही तरीके से हो रहा है कि नहीं. 

पुरुषों के टेस्ट 

हार्मोन टेस्ट 

Advertisment

टेस्टोस्टेरोन और अन्य हार्मोन का स्तर भी स्पर्म की उत्पादन क्षमता पर असर डालता है. अगर हार्मोन का स्तर बिगड़ा हुआ है, तो इसे सुधारने के लिए इलाज किया जा सकता है.

जेनेटिक टेस्ट 

अगर आपको कोई जेनेटिक दिक्कत है. जिस वजह से आपकी प्रेग्नेंसी में दिक्कत आ रही है. तो इस टेस्ट से आपको पता चल जाएगा. 

सीमेन एनालिसिस

इस टेस्ट से आपके हसबैंड के स्पर्म की संख्या, मूवमेंट और गुणवत्ता की जांच होती है. अगर स्पर्म की गुणवत्ता या संख्या में कोई समस्या है, तो इससे प्रेग्नेंसी में दिक्कत आ सकती है.

पति -पत्नी के लिए जरूरी टेस्ट 

ब्लड टेस्ट 

यह टेस्ट दोनों के हार्मोनल के लिए काफी जरूरी होता है. ब्लड टेस्ट से काफी सारी चीजें सामने आ जाती है. तो अगर आपको भी प्रेग्नेंसी में कोई दिक्कत आ रही है, तो ये टेस्ट करवाएं. 

एचआईवी टेस्ट 

कुछ चीजों की वजह से प्रेग्नेंसी में दिक्कत होती है. जिसके लिए पति पत्नी दोनों को दिक्कत होती है. वहीं प्रेग्नेंसी में एचआईवी टेस्ट काफी जरूरी होता है. 

ये भी पढ़ें - अब बोलने के तरीके से पता करें कि आपको कौनसी बीमारी है, जानें इसके लक्षण

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

pregnant pregnancy problems Pregnancy Test husband wife relationship positive pregnancy test husband wife Pregnancy
Advertisment
Advertisment