गंजा नहीं होना है तो हेयर कलरिंग कराने के बाद न करें ये भूल
हेयर कलरिंग या हाईलाइट सर्टिफाइड व्यक्ति से ही करवाएं. इससे आप रिस्क से बच सकते हैं.
कलरिंग के बाद बालों की देखभाल को अवॉइड न करें. रोजाना इसके लिए टाइम जरूर निकालें.
कोई भी प्रोडक्ट एक्सपर्ट की सलाह के बिना इस्तेमाल न करें. इससे बालों को भी नुकसान हो सकता है.
कलर करवाने के बाद ऐसे शैम्पू इस्तेमाल न करें, जिनमें सोडियम लॉरिल सल्फेट मौजूद हो.
बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए डीप कंडीशनिंग मास्क इस्तेमाल करें.
सप्ताह में कम से कम एक बार हेयर मास्क लगाएं. इससे बालों में शाइन बनी रहती है और कलर निखरकर आता है.
आर्गन ऑयल वाला सीरम लगाएं, इससे बालों में चिकनाहट बनी रहती है और बाल हेल्दी रहते हैं.
आर्गन ऑयल में टोकोफेरॉल नामक कंपाउंड पाया जाता है. यह बालों को मॉइस्चराइज रखता है.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next