Advertisment

क्रूज पर पार्टी करने का है सपना तो भारत की इन जगहों पर जाने का बनाएं प्लान

अब भारत में भी क्रूज के प्रति लोगों का आकर्षण काफी बढ़ गया है. ऐसे में अगर आपका सपना है कि आप क्रूज पर जाएं और शानदार सफर का मजा लें या फिर क्रूज पर दोस्तों के साथ पार्टी करें तो भारत में कई बेहतरीन जगहें हैं जहां आप लग्जरी क्रूज का आनंद उठा सकते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
क्रूज पर पार्टी

क्रूज पर पार्टी

Advertisment

India cruise destinations: एशिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के क्रूज पर हुए प्री वेडिंग इवेंट की देश ही नहीं विदेश में भी काफी चर्चा हुई. इटली और फ्रांस में हुए इस प्री वेडिंग कार्यक्रम के बाद अब भारत में भी क्रूज के प्रति लोगों का आकर्षण काफी बढ़ गया है. ऐसे में अगर आपका सपना है कि आप क्रूज पर जाएं और शानदार सफर का मजा लें या फिर क्रूज पर दोस्तों के साथ पार्टी करें तो भारत में कई बेहतरीन जगहें हैं जहां आप लग्जरी क्रूज का आनंद उठा सकते हैं. भारत में भी कई ऐसी जगहें हैं जहां आप क्रूज पर समय बिता कर छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में...

गोवा

यूं तो गोवा अपने बीच और पार्टी लाइफ के लिए मशहूर है. लेकिन आप यहां शानदार क्रूज का मजा भी ले सकते हैं. गोवा में आप मांडोवी नदी पर सनसेट क्रूज या डिनर क्रूज का आनंद उठा सकते हैं. यहां का अनुभव आपके गोवा ट्रिप को और भी खास बना देगा. 

मुंबई

मुंबई में भी आप अरब सागर पर क्रूज का मजा ले सकते हैं. यहां से आप कई तरह के क्रूज ट्रिप्स पर जा सकते हैं. जैसे दिनभर का क्रूज, रातभर का क्रूज या वीकेंड क्रूज. यहां से आप अलीबाग, गोवा, और यहां तक कि लक्षद्वीप भी जा सकते हैं. 

केरल 

केरल में भी आप क्रूज पार्टी कर सकते हैं. वैसे तो केरल के बैकवाटर्स अपने शांत और खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर हैं. यहां आप हाउसबोट क्रूज का आनंद ले सकते हैं. हाउसबोट्स पर सफर करते हुए आप नारियल के पेड़ों से घिरे पानी के रास्तों और हरे-भरे गांवों का नजारा देख सकते हैं. 

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी आप क्रूज ट्रिप्स का मजा ले सकते हैं. यहां के नीले समुद्र और साफ-सुथरे बीच आपको एक अलग ही दुनिया का अहसास दिलाएंगे. पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक आइलैंड तक का क्रूज ट्रिप बहुत ही रोमांचक होता है. तो अब देर किस बात की? अपनी अगली छुट्टी को और भी खास बनाने के लिए इन जगहों पर क्रूज का प्लान करें.

सुंदरबन

सुंदरबन में आप जंगलों और नदियों के बीच क्रूज का लुफ्त उठा सकते हैं. सुंदरबन के क्रूज पर आपको बहुत सारी खूबसूरत और दिलचस्प चीजें देखने को मिलेंगी. आप यहां किंगफिशर जैसे खूबसूरत पक्षी देख सकते हैं. इसके अलावा, नदियों में तैरते मगरमच्छ भी आपका ध्यान खींचेंगे. सबसे खास है यहां का रॉयल बंगाल टाइगर, जिसे देखना एक अद्भुत अनुभव होता है. 

ये भी पढ़ें : IRCTC लेकर आया धमाकेदार पैकेज, गुजरात टूर की प्लानिंग करने वालों की होगी बल्ले-बल्ले

Travel India cruise destinations luxury cruises in India best Indian cruises Indian cruise vacations dream cruises in India भारत में क्रूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment