Advertisment

Friendship Tips: अगर आपकी भी है फीमेल फ्रेंड, तो इन बातों का रखें ध्यान

दोस्ती का रिश्ता बाकि सारें रिश्तों में सबसे साफ होता है. इस रिश्ते का जो नाम है. वो नाम ही काफी है. वैसे तो दोस्ती का कोई नियम नहीं होता है. लेकिन अगर आपकी कोई फीमेल फ्रेंड है, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
voice  (8) (5)

Friendship Tips

Friendship Tips : दोस्ती बिना मतलब के होती है. उसमें ना तो कोई शर्त होती है ना ही कोई उम्मीद होती है. अपनी लाइफ में हर कोई चाहता है कि उसके दोस्त हो. वैसे तो ना जानें हमारे कितने दोस्त होते है , लेकिन जो बिना मतलब के दोस्त होते है. वो ही सच्चे दोस्त होते है. जो आपका दोस्त होता है वह आपके सुख दुख हर चीज में आपके काम आता है. वहीं अगर आपको कोई तकलीफ होती है, तो आपके दोस्त आपके बहुत काम के बन जाते है. इनसे आपका कोई खुन का रिश्ता नहीं होता है. दोस्त तो दोस्त होता है चाहें वो लड़का हो या फिर लड़की हो. लेकिन अगर आपकी कोई फीमेल फ्रेंड है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Advertisment

नम्रता से बात करें 

अगर आपकी कोई फीमेल फ्रेंड है, तो आप उसके साथ नम्रता से बात करें. कभी भी बात करते टाइम अपनी फीमेल फ्रेंड के कंधे पर हाथ रख कर बात ना करें. आप अपनी फीमेल फ्रेंड को कभी भी लड़कों की तरह ट्रीट ना करें. 

पर्सनल बातों का ध्यान रखें 

आप अपनी फीमेल फ्रेंड से उतनी ही बातें पूछे. जिसमें वो कंफर्टेबल हो. फालतू की बात ना पूछें. जिससे वो कंफर्टेबल ना हो. अगर कोई लड़की आपको अपनी पर्सनल बात बताती है तो गलती से भी उसे किसी के साथ शेयर न करें.

लड़की की सिचुएशन का ध्यान रखें 

आप अपनी फीमेल फ्रेंड की सिचुएशन का ध्यान रखें कि वह फ्री है कि मिलने से पहले उससे पूछ लें. कभी भी अपनी फ्रेंड को बिना मतलब कॉल ना करें. 

फीलिंग को जाहिर करें 

अगर आपके मन में अपनी फ्रेंड को लेकर कोई फीलिंग है, तो उसे जरूर सामने वालें के साथ शेयर करें. कभी भी अपनी फ्रेंड के साथ फ्लर्ट ना करें.

करियर में फायदा  

Advertisment

आपकी फीमेल फ्रेंड आपके लिए बहुत जगह जॉब की बात कर सकती हैं. इसके अलावा वह आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए बोलेगी. इससे ना सिर्फ आप आगे बढ़ेंगे बल्कि इससे आपको करियर में भी अनेक फायदे होंगे. वहीं इससे आपकी लाइफ में भी काफी सारी चीजें सही होंगी. 

ये भी पढ़ें - Relationship Tips: रात को सोने से पहले पति- पत्नी करें ये काम, हमेशा बना रहेगा प्यार

ये भी पढ़ें - Garuda Purana: गरुड़ पुरान से पहचाने झूठे लोगों को निशानी, मिनटों में सामने आएगा सच

Friendship female friend benefits of friendship friendship advice
Advertisment
Advertisment