Mobile phone blast: आजकल कहीं न कहीं सुनने को मिल ही जाता है कि इसका फोन चार्जिंग के दौरान फट गया या उसका फोन बात करते-करते ब्लास्ट हो गया. लेकिन लोग इसके बाद भी कुछ ऐसी छोटी-छोटी चीजों को इग्नोर कर देते हैं जिसकी वजह से ये घटनाएं हो रही हैं. अगर आप भी मरने या फिर इस तरह की दुर्घटना का शिकार होने से बचना चाहते हैं तो फिर आज ही अपनी एक आदत बदल लीजिए. ये आदत है. मोबाइल कवर में पैसा (money in mobile cover) रखने की. जी हां, ये आदत आपके लिए बहुत नुकसानदेय साबित हो सकती है. दिल्ली-NCR में आपने कई लोगों को पैसों के अलावा फोन के बैक कवर में मेट्रो कार्ड भी रखे हुए देखा होगा. ये बहुत ज्यादा खतरनाक है, आइए जानते हैं इसके बारे में.
क्यों फटता है फोन? (Why does the phone explode)
मोबाइल फोन में आग लगना या ब्लास्ट होना बहुत कॉमन हो गया है. इसके पीछे का कारण कई बार हमारी लापरवाही भी होती है. जब फोन ज्यादा गर्म हो जाता है तब इसमें आग लगती है. फोन को बहुत देर तक यूज करने या गलत तरीके से चार्ज करने से भी ऐसी घटनाएं होती हैं. फोन में आग तब लगती है जब उसके प्रोसेसर या बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है. फोन कवर के कारण भी फोन बात करते-करते आपके चेहरे के पास फट सकता है.
मोबाइल कवर में रखे नोट में कैस लग जाती है आग? (How does a note kept in a mobile cover catch fire)
एक्सपर्ट के मुताबिक फोन के कवर का असर प्रोसेसर पर पड़ता है. ओवरहीट होने की वजह से फोट ब्लास्ट होते हैं. इसलिए हमेशा फोन के कवर पर ज्वलनशील चीजें रखने से बचना चाहिए. अगर प्रोसेसर ज्यादा गर्म होगा तो आपके नोट में आग लग सकती है. अधिक तापमान के कारण फोन फट भी सकता है.
हीट को ब्लॉक कर देता है नोट
जब फोन से बहुत ज्यादा हीट होने पर गर्माहट बाहर निकलती है तो कवर फोन से निकलने वाली हीट को ब्लॉक कर देता है. धीरे-धीरे फोन जरूरत से ज्यादा गर्म होने लगता है. इसी वजह से फोन ब्लास्ट होने की दुर्घटनाएं होती हैं. इसलिए कोशिश करें कि फोन के कवर में कुछ भी न रखें. इसके साथ ही फोन पर किसी भी तरह का टाइट कवर न लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: एक मिनट में बिना दर्द के मौत देने वाली मशीन, जानिए क्या है Suicide Pod