Friendship Day 2024: इस साल भारत में फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन लोग अपनी दोस्ती को याद करते है. यह दिन दोस्ती को समार्पित होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन लोगों की दोस्ती मजबूत हो जाती है. वहीं दोस्ती हमारी जिंदगी का काफी खास हिस्सा माना जाता है. दोस्ती का एक ऐसा रिश्ता होता है, जो कि बिना किसी स्वार्थ के निभाया जाता है. परिवार के बाद एक आपका सच्चा दोस्त ही होता है. जो कि हर समय आपको आपके साथ मिलेगा. चाहे दुख हो चाहे सुख दोस्त हमेशा आपका साथ देगा. 4 अगस्त 2024 को नेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा.
ऐसे मनाएं फ्रेंडशिप डे
गिफ्ट दें - आप अपने दोस्त को गिफ्ट दे सकते है. अगर आपका दोस्त दूर रहता है. तो आप इस फ्रेंडशिप डे उससे मिलने चले जाएं. या फिर आप उसे फोटो एल्बम, इसके अलावा आप उन्हें कोई दोस्ती के ऊपर किताब दे सकते हैं.
रोड ट्रिप - आप अपने दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर भी जा सकते हैं. इसके अलावा आप एडवेंचर एक्टिविटी या फिर कैंपिंग के लिए भी जा सकते हैं.
पार्टी होस्ट करें - आप अपने दोस्त के लिए पार्टी भी होस्ट कर सकते हैं. इसमें आप गेम, म्यूजिक और भी बहुत सारी चीजें मिला सकते हैं.
कार्ड भेजे - आपका दोस्त आपके लिए कितना मायने रखता है. अगर आप यह कॉल पर नहीं बता सकते हैं, तो आप अपने दोस्त को प्यार भरा सा कार्ड भेजे. जिसपर आप अपने दोस्त के बारे में उसकी अहमियत के बारें में लिखें.
पेड़ लगाएं - आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक पेड़ भी लगा सकते हैं. जब वह बड़ा हो जाएगा, तो आपको आपकी दोस्ती की याद आएगी.
इन मैसेज से करें फ्रेंडशिप डे विश
हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहता, वो दोस्त ही तो है, जो हमेशा आपके काम आता....हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त
सच्चा दोस्त वो होता है जो हमारी कमियों को भी अपना ले... हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त
अगर दोस्ती पिज्जा होता, तो मैं तुम्हें हमेशा के लिए टॉपिंग बनाकर रखता... हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त
दोस्ती हमें एक बेहतर इंसान बनने में मदद करती है...हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त
खुशी में साथ नाचेगा, गम में साथ रोएगा, वो दोस्त ही होगा, जो हमेशा काम आएगा....हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त