इन दिनों लोगों को डेंगू मलेरिया की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हर साल इन महीनों में डेंगू- मलेरिया के केस आते ही है. जिसकी वजह से ना जानें कितने लोगों की जान चली जाती है. लेकिन अब डेंगू- मलेरिया के अलावा वायरल फीवर ने लोगों की नाक में दम कर रखा है. दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि गांवों में भी वायरल बुखार या कॉमन कोल्ड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मरीजों की हालत और लक्षणों को देखने से पता चल रहा है कि इस बार का वायरल फीवर सामान्य फ्लू से अधिक खतरनाक साबित हो रहा है. यह कोरोना वायरस की तरह तेजी से फैलता जा रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार कहर बरपा रहा यह वायरल फीवर का नया स्ट्रेन भी हो सकता है, जो अभी तक के स्ट्रेन्स से खतरनाक हो सकता है. आइये आपको बताते है इस खतरनाक बीमारी के बारे में.
ऐसे फैला वायरस
यह वायरस हवा की वजह से, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल रहा है. कोरोना की तरह ही इसका संक्रमण काफी तेजी से हो रहा है. यही वजह है कि घर में अगर किसी एक को वायरल फीवर हो रहा है तो बाकी लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. मौसम बदलाव और लोगों की इम्यूनिटी में कमी भी इसके तेजी से फैलने के कारणों में शामिल हैं. वहीं लोगों में कोविड का कारण भी इम्यूनिटी ही है.
ये है लक्षण
इसमें बुखार, गले में खराश, सिरदर्द और थकान तो देख ही गई है. इसके अलावा लगातार खांसी और छाती में भारीपन. वहीं यह खांसी सामान्य खांसी से काफी खतरनाक है. जिसमें बलगम और सीने में दर्द हो सकता है.
बदन में दर्द खासकर मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द. जो कि बुखार के साथ बढ़ता है.
आंखों में जलन और सूजन, कुछ मरीजों ने आंखों में भारी जलन की शिकायत की है. जो इस बार के वायरस के लक्षणों में से एक है.
गंध और स्वाद का कमजोर होना. कोविड-19 की तरह ही, कुछ मामलों में मरीजों में गंध और स्वाद की कमी भी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें - इस वजह से होता है पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये काम हो जाएं सावधान!
ऐसे बचें
हाथों में सफाई रखें. इसके लिए आप साबुन या फिर सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
मास्क का करें इस्तेमाल.
संक्रमण इंसान से दूरी बनाकर रखें. वहीं लक्षण दिखते ही डॉक्टर से बात करें.
विटामिन वाली चीजों का इस्तेमाल करें. जैसे कि फल, अदरक और हल्दी.
बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों के लिए समय पर वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है.