Advertisment

IRCTC लेकर आया धमाकेदार पैकेज, गुजरात टूर की प्लानिंग करने वालों की होगी बल्ले-बल्ले

"गर्वी गुजरात" यात्रा की शुरुआत 1 अक्टूबर 2024 से होगी जो 10 दिन कंप्लीट होने के बाद खत्म होगी. आप अगर इस पैकेज के लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी ही बुकिंग करा लें. क्योंकि इसमें लिमिटेड सीट ही है.

author-image
Neha Singh
New Update
Gujarat tour

Gujarat tour

Advertisment

IRCTC Gujarat Tour Package: इन दिनों मौसम बढ़ा सुहाना हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों या किसी हमसफर के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर अंत तक जरूर पढ़ें.  IRCTC लेकर एक धमाकेदार पैकेज लेकर आया है. इस  पैकेज का लाभ लेकर गुजरात टूर के लिए जाने वाले यात्रियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. इस पैकेज के अंदर आपको कई सुविधाएं मिलेंगी. बारिश के मौसम में अगर आप भी गुजरात की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम 'गर्वी गुजरात' है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

क्या है 'गर्वी गुजरात' टूर पैकेज

IRCTC का ये टूर 10 दिन और 9 रात का है.  इनके तहत आपको 10 के 10 दिनो घर जैसी सुविधा मिलेगी.  इसमें आपको सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक की सारी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही ठहरने की व्यवस्था भी आपको इसके अंदर मिलेगी. 

यहां लीजिए ट्रेन की जानकारी 

ट्रेन की जानकारी आप यहां से ले सकते हैं. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Deluxe AC TOurist Train) दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. जोकि 
गुड़गांव, रेवाड़ी होते हुए अहमदाबाद, साबरमती मंदिर, अहमदाबाद, मोधेरा, पाटन, पावागढ़, वडोदरा, स्टेचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ मंदिर,  द्वारका होते हुए नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी इस पैकेज में शामिल है. यानि आप एक साथ कई जगहों का लुफ्त उठा पाएंगे. 

सेंसर युक्त रहेगी यात्रा

 "गर्वी गुजरात" यात्रा की शुरुआत 1 अक्टूबर 2024 से होगी जो 10 दिन कंप्लीट होने के बाद खत्म होगी. ट्रेन में आपकी यात्रा सेंसर युक्त रहेगी. इस ट्रेन में आपको कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी नजर आएंगे. इसके अलावा ट्रेन में किचन से लेकर बाथरूम तक हर सुविधा आपको मिलेगी. 

यह है पैकेज की कीमत

अगर आप गुजरात जाने की सोच रहे हैं तो आपको 52, 710 एक व्यक्ति का किराया खर्च करना होगा. आप अगर इस पैकेज के लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी ही बुकिंग करा लें. क्योंकि इसमें लिमिटेड सीट ही है. 

ऐसे करें बुकिंग

बुकिंग करने के लिए आप 8595 931 047,  82879 30484 या फिर 88828 26357 इन नंबर पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी भारत गौरव की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : Honeymoon in Bali: अगर जेब है खाली... तो हनीमून के लिए जाइए बाली

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Indian Railway Travel IRCTC Tour Package irctc package irctc gujarat tour package Vadodara Tour Package Bharat Gaurav Tourist Train IRCTC Shirdi and Jyotirlinga TourIRCTC Bharat Gaurav Tourist Train IRCTC Tour Package cost Tourist train irctc packages gujrat tour
Advertisment
Advertisment