Advertisment

कहीं आपका डॉग भी तो नहीं है स्ट्रेस में, इन लक्षणों से लगाएं पता

अब इंसानों की तरह डॉग में भी होता है स्ट्रेस. अगर आपका डॉग पहले की तरह खुशनुमा मिजाज या फिर मौज-मस्ती नहीं कर रहा है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Dogs Stress (Social Media)

Dogs Stress (Social Media)

Advertisment

डॉग को भी होता है स्ट्रेस, चौंकन वाली बात नहीं है. अब इंसानों की तरह डॉग में भी होता है स्ट्रेस. अगर आपका डॉग पहले की तरह खुशनुमा मिजाज या फिर मौज-मस्ती नहीं कर रहा है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है. दिनभर भौकते रहना या कुछ न कुछ फाड़ने में लगा हुआ रहता है, जिसे देखकर आपका महसूस हो रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है. हाल ही में एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिससे पता चल सकता है कि आपका डॉग स्ट्रेस में है. डॉग्स भी स्ट्रेस में होते हैं जिनकी पहचान करना डॉग ऑनर के लिए आसान नहीं हो पाता है. वहीं हाल ही में एक स्टडी में सामने आया है कि डॉग्स में चिड़चिड़ेपन या तनाव होने की कुछ खास वजह है. आइए आपको बताते है कि आप कैसे पहचान सकते हैं कि आपका डॉग स्ट्रेस में हैं या नहीं. 

थकान

आपको अपना डॉग हमेशा थका हुआ दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि उसकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है और वो तनाव में जाता जा रहा है. 

खाने का शौक नहीं 

पहले जिस चीज को बड़े शौक के साथ खाता था, अब देखना तक पसंद नहीं कर रहा है और खाना भी नहीं खा रहा है तो हो सकता है कि वो स्ट्रेस में हो.

भागकर नहीं आता 

पहले आपके घर आते ही आपके पास भागकर आता था, लेकिन अब आप से ही दूर-दूर रहता है. खास एक्टिव नहीं रहता तो हो सकता है स्ट्रेस में हो.

कौने में बैठा रहना

आपका डॉग अपने पैरों को चाटने लगना है और चुपचाप किसी कौने में बैठा रहता है तो आपका डॉगी स्ट्रेस में हो सकता है.

बाहर घूमने में नो इंटरेस्ट

खेलने या घूमने में कोई रुचि नहीं- बाहर घूमने जाने या आपके साथ या फिर अकेले भी आपका डॉगी खेलने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है तो ये भी एक स्ट्रेस का लक्षण है. 

नींद ना पूरा होना 

इंसानों के लिए 8 से 9 घंटे की नींद काफी होती है, लेकिन डॉग्स के लिए 13 से 16 घंटे सोना जरूरी होता है. 10 घंटे सोना भी उनकी नींद को पूरा नहीं कर सकते हैं. वहीं स्टडी में खुलासा हुआ है कि 5.6 मिलियन डॉग्स हैं जो 10 घंटे तक भी नहीं सो पाते हैं और वो नींद न पूरी होने की समस्या से परेशान रहते हैं. यहां तक कि जिस घर में बच्चे होते हैं वहां रहने वाले डॉग्स के लिए 8 घंटे की नींद तक पूरी करना मुश्किल होता है.

ये भी पढ़ें - क्या होता है डोपामाइन हार्मोन, लोग करते हैं अजीबोगरीब हरकतें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

anxiety sleep animals Pet Dogs dogs stress symptoms dogs stress dogs stress signs Dogs Sleep dogs anxiety
Advertisment
Advertisment
Advertisment