Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज यानि 26 अगस्त को मनाई जा रही है. कान्हा के भक्त इन दिनों लाला के आगमन की तैयारी में जुटे हुए हैं. घरों से लेकर मंदिरों में भी इसकी तैयारियां चल रही हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से बाल गोपाल के स्वागत को तैयार है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर घरों और मंदिरों में सजावट के साथ भगवान का जन्म कराया जाता है. साथ ही खूब धूम-धाम के साथ जन्मोत्सव मनाते हैं. इस मौके पर भगवान के गीत और भजन भी गाए जाते हैं. अगर आपके सोसाइटी या कॉलोनी में जन्माष्टमी खूब धूम से मनाई जा रही. तो इस मौके पर कान्हा की बाल-लीलाओं का ये मनोहारी भजन गाएं. जिसे सुनकर सब मंत्रमुग्ध हो जाएंगे और आपके साथ झूमने लगेंगे. यहां से नोट करें भजन के लिरिक्स.
भजन 1
कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
लोग दर्शन चले आये,
सितारा हो तो ऐसा हो,
बकासुर को मसल डाला,
पूतना जान से मारी,
पूतना जान से मारी,
कंस को केश से खिंचा,
खिलाडी हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
सितारा हो तो ऐसा हो,
कूद पानी के अंदर से,
नाग को नाथ के लाये,
चरण फण फण पे देकर के,
नचारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
सितारा हो तो ऐसा हो,
तीर जमुना के जाकर के,
बजाई बांसुरी मोहन,
चली घर छोड़ बृजनारी,
बजाना हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के आए,
सितारा हो तो ऐसा हो,
रचाई रास कुंजन में,
मनोहर रूप बनकर के,
देव दर्शन चले आये,
दीदारा हो तो ऐसा हो,
श्री कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,
सितारा हो तो ऐसा हो,
भजन 2
गोकुल की गलियों में मच गया शोर,
संग में सखाओं की टोली खड़ी,
ऊंची मटकिया में माखन धरो,
मुख दधि लागे कन्हैया भागे,
पीछे पीछे गोपियाँ कन्हैया आगे,
कहां भागो जावे है माखन चुराए,
दूंगी उल्हानो मैं तेरे घर जाये,
पकड़ो ग्वालिन कन्हैया को हाथ,
लाई नंदद्वारे कन्हैया को साथ,
आयो तेरो लाला मेरी मटकी फोड़,
क्यों रे कन्हैया क्यों घर घर जाये,
नित नित काहे उल्हानो लाये,
घर की गैयन को माखन न भाय,
घर घर जाय काहे माखन चुराए,
माता यशोदा से नैना चुराए,
कान्हा की अखियन में आंसू भरे,
रूठे कन्हैया को लीनो मनाय,
बोलो कन्हैया की जय जय कार,
माखन चोर नहीं ये है चित चोर,
गोकुल की गलियों में मच गया शोर,
भजन 3
नैनो में समा जा सांवरिया,
मेरे दिल में समा जा सांवरिया,
रग रग में रमा जा सांवरिया,
नैनो मे समा जा सांवरिया..
श्याम सलोने की सुरतिया प्यारी,
वो ही रस बरसा जा सांवरिया,
नैनो मे समा जा सांवरिया..
सांवरिया मेरा बांसुरी वाला,
प्यारा प्यारा वो नंदलाला,
वही प्यार लुटा जा सांवरिया,
नैनो मे समा जा सांवरिया..
भजन 4
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,
सबसे पहले मुझे जगाओ,
फिर गंगा जल से नहलाओ,
नई नई पोशाक बनाओ,
बदल बदल कर के पहनाओ,
केसर चन्दन तिलक लगाओ,
गल फूलो की माल,
लड्डू गोपाल मेरा,
सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,
कमर बांध सोने की तगड़ी,
नए नए आभूषण लाओ,
प्रेम भाव से मुझे सजाओ,
पैरो में पैजनियां बांधो,
फिर देखो मेरी चाल,
लड्डू गोपाल मेरा,
माखन मिश्री मुझे खिलाओ,
केसर डालके दूध पिलाओ,
पापु शर्मा भजन सुनाओ,
सब मिलकर लाड़ लड़ाओ,
झूमो नाचो गाओ,
लेकर हाथो में कड़ताल,
लड्डू गोपाल मेरा,
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2024: इस जन्माष्टमी आप भी पाना चाहती है राधा रानी जैसा लुक, तो तमन्ना भाटिया से ले टिप्स