Advertisment

Jaya Kishori Tips: अगर पार्टनर की इन चीजों को करेंगे पसंद तो बढ़ेगा प्यार, जया किशोरी ने बताए रिलेशनशिप मजबूत करने कि टिप्स

हर रिश्ते में समय के साथ साथ प्यार भी खत्म हो जाता है. इंसान की भावना उस टाइम बिल्कुल ही बदल जाती है. जब उसे कोई दूसरा पसंद आने लगता है या फिर वह उस चीज से खुश नहीं होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
WhatsApp Image 2024-08-16 at 2.17.53 PM

Jaya Kishori Tips

Advertisment

Jaya Kishori Tips: देश की मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी युवाओं के लिए अक्सर सलाह देती रहती है. वहीं हर रिश्ते में टाइम के साथ प्यार खत्म हो जाता है. जिस वजह से लोगों के रिश्ते टूट जाते है. वहीं जया किशोरी ने बताया कि जिस रिश्ते की नींव कमजोर होती है. उनका बदलना तय होता है. वो रिश्ते ज्यादा टाइम तक टिकते नहीं है. इसलिए जरूरी है कि अपने प्यार की नींव को मजबूत रखें. लेकिन यह होगा कैसे इस बात का जया किशोरी ने जवाब दिया है. आइए आपको बताते है कि जया किशोरी ने क्या 
टिप्स दिए है. जो आपको अपने रिश्ते में लाने की जरूरत है. 

बाहरी सुंदरता को प्यार ना मानें 

जया किशोरी ने बताया कि बाहरी सुंदरता को प्यार ना मानें. इसके बाद उन्होंने कहा कि किसी के रंग रूप से आप अगर किसी को पसंद करते है. तो वह प्यार ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है. अगर आप ऐसे किसी से प्यार करेंगे, तो आपका प्यार ज्यादा टाइम तक टिकेगा नहीं और आपका रिश्ता जल्दी खत्म हो जाएगा. इसके बाद आपको रिश्ते में चीजें फॉर ग्रांटेड लगने लगेगी. 

पार्टनर की आदतों को प्यार करें 

जया किशोरी बताती है कि इंसान की आदतों से उसकी सोच-विचारों से प्यार करें. इससे आपका रिश्ता लंबे टाइम तक चलेगा. साथ ही इससे रिश्ता और खूबसूरत लगेगा. 

प्यार बढ़ाने के लिए करें ये काम 

रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए आप अपने पार्टनर से बात करें. उसे समझाइए और बैठ कर बात करें. 

 टाइम दें 

रिलेशन में एक दूसरे को टाइम दें. इससे आपका रिश्ता अच्छा चलेगा. साथ ही कभी रिश्ता नहीं टूटेगा. 

पार्टनर को सुनें 

जया बताती है कि रिश्ता मजबूत करने के लिए आप पार्टनर की बात करने के साथ साथ उसकी बात भी सुनें. वरना इससे रिश्ता कमजोर हो जाता है. 

ये भी पढे़ं - Relationship Tips: कहीं आपका पार्टनर तो नहीं कर रहा किसी और को Love You का मैसेज, इन टिप्स से करें पता

ये भी पढ़ें - Relationship Tips: कहीं आपका भी रिलेशनशिप टॉक्सिक तो नहीं, अगर दिखें ये संकेत तो अभी बना ले दूरी

विश्वास 

हर रिश्ते में विश्वास बहुत जरूरी होता है. अपने रिश्ते में प्यार के साथ विश्वास भी रखें. अपने पार्टनर की तारीफ करें. इसके साथ ही एक-दूसरे का सम्मान करें. 

relationship tips jaya kishori tips jaya kishori relationship tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment