Advertisment

कजरी तीज पर बनाएं सत्तू के ये पकवान, हर कोई करेगा पसंद

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन सत्तू से मिठाई बनाने की विशेष परंपरा भी है. आप कजरी तीज पर सत्तू का इस्तेमाल कर कई तरह की मिठाइयां बना सकती हैं. आइए जानें इस बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
सत्तू

कजरी तीज पर सत्तू से मिठाई बनाने की विशेष परंपरा है.

Kajari teej 2024: कजरी तीज का त्योहार  22 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन का इंतजार महिलाएं साल भर करती हैं. महिलाएं सोलह श्रृंगार करके माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ से अपने पति की तरक्की और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन घरों में सत्तू का इस्तेमाल कर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. भगवान को सत्तू से बनें पकवानों का भोग लगाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको सत्तू के लड्डू और सत्तू की बर्फी बनाना सिखाएंगे. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन सत्तू से मिठाई बनाने की विशेष परंपरा भी है. आप कजरी तीज पर सत्तू का इस्तेमाल कर कई तरह की मिठाइयां बना सकती हैं. आइए जानें इस बारे में. 

Advertisment

सत्तू का लड्डू बनाने के लिए  सामग्री

1 कप भुना हुआ चना दाल का सत्तू,

आधा कप पिसी चीनी,

1 बड़ा चम्मच घी,

1 टीस्पून इलायची पाउडर,

1 चम्मच कटे हुए ड्राई फ्रूट्स

लड्डू बनाने की विधि

Advertisment

सत्तू बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को धीमी आंच पर भून लें.

जब यह हल्के सुनहरे भूरे रंग का हो जाए, तो गैस बंद कर दें.

इसके बाद मिक्सी में पीस कर बारीक पाउडर बना लें, आपका सत्तू तैयार है.

अब सत्तू पाउडर और पिसी चीनी को एक बर्तन में अच्छे से मिक्स करें.

एक पैन में घी गरम करें, इसमें सत्तू और चीनी के मिश्रण को भून लें.

अब इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डाल दें और फिर से मिलाएं.

फिर इससे लड्डू तैयार कर लें.

सत्तू की बर्फी बनाने के लिए सामग्री

2 कप सत्तू,

1 कप पिसी चीनी,

खजूर का पेस्ट,

1 चम्मच ड्राई फ्रूट्स,

1 चम्मच इलायची पाउडर,

1 कप दूध

Advertisment

बनाने की विधि

सत्तू को घी के साथ कड़ाही में डालकर भून लें.

अब खजूर को मिक्सी में पीस कर रख लें.

सत्तू में खजूर के पेस्ट के साथ मिक्स कर लें.

अब इसमें दूध, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स मिलाएं.

अब एक थाली में घी लगा लें और इसमें सत्तू का मिश्रण डालें.

फिर इस मिश्रण से बर्फी के डिजाइन में काट लें. घर आए मेहमानों का मुंह मीठा करवाएं.

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2024: कजरी तीज के व्रत से पहले खाएं ये 5 चीजें, दिनभर रहेंगी एनर्जेटिक नहीं लगेगी भूख-प्यास

Kajari Teej 2024 सत्तू की बर्फी सत्तू के लड्डू sattu ke laddu kaise bante hain sattu sweets sattu recipe
Advertisment
Advertisment