घर में छोटे बच्चों के लिए अपडेट करें फर्स्‍ट एड बॉक्‍स, ये चीजें रखना बिल्कुल न भूलें

बच्‍चों में बुखार कॉमन है. डॉक्‍टर की सलाह से कोई भी पैरासीटामोल ओरल सस्‍पेंशन या गोली हमेशा रखें.

खांसी और जुकाम के लिए अपने बाल रोग विशेषज्ञ से पूछकर एक कफ सिरप इस बॉक्‍स में रखना चाहिए.

बच्‍चों को खेलकूद में अक्‍सर चोट लगती है. इसलिए एं‍टीसेप्टिक क्रीम और बैंडेड रखें.

अगर चोट के बाद खून निकले तो घाव को पहले साबुन पानी से धो देना चाहिए. उसके बाद इस पर क्रीम लगाएं.

फर्स्‍ट एड किट में एंटी बैक्‍टीरियल क्रीम जैसे फ्यूसिडिक एसिड और म्‍यूपिरोसिन साल्‍ट वाली क्रीम हमेशा रखें.

जब भी बच्‍चे को चोट लगे तो घाव को साफ करने के बाद इस क्रीम को लगा सकते हैं.

पीडियाट्रिशियन की सलाह से बच्‍चों के लिए एक माइल्‍ड पेन किलर सिरप भी इस किट में रख सकते हैं.