काफी सारे लोग ऐसे होते है जिन्हें अपने आंगन में तरह तरह के पौधे लगाने पसंद होते है. तो वहीं रात के समय ज्यादातर पौधों में से खूशबू नहीं आती है. वहीं यह एक पौधा ऐसा है, जिसके सामने महंगे से महंगे रूम फ्रेशनर भी फेल है. वहीं गमलों में उगाए गए पौधों को पूरी तरह से विकसित होने के लिए महीने में कम से कम दो बार खाद देना चाहिए. वैसे तो इस पौधे को किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है. लेकिन इसे सामान्य मिट्टी या कुछ नम, बुलई मिट्टी पसंद है. वहीं यह पौधा कम धूप वाली जगह पर अच्छी तरह से बढ़ता है. आइए आपको इसके बारे में बताते है. साथ ही इसे लगाने का तरीका भी बताते है.
रूम फ्रेशनर फेल
गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग आसानी से रात रानी के पौधे की प्लांटेशन कर सकते हैं. इस पौधे में से रात के समय काफी मनमोहक खुशबू आती हैं, जिससे आपका घर-आंगन सुगन्धित हो जाएगा. इस पेड़ की खुशबू के आगे बाहर के महंगे-महंगे रूम फ्रेशनर भी फेल है.
क्या क्या सामान चाहिए
रात रानी के बीज
गमला
अच्छी मिट्टी
खाद
पानी
कैसे उगाएं
रात रानी पौधे से 6-7 इंच की कलम तोड़ लें और फिर एक बड़े गमले का चुनाव करें. गमले में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी और खाद को मिलाकर भर दें. साथ ही मिट्टी को हल्का गीला रखें.
मिट्टी में छोटे-छोटे गड्ढे बनाएं और प्रत्येक गड्ढे में एक-एक कलम रखें और अच्छे से गाढ़ दें. ध्यान रहें, यदि आप एक से अधिक कलम को गमलें में लगा रहे हैं, तो इसे 3 फीट का अंतर रखें. गमले को किसी कम धूप वाली जगह पर रखें. मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन पानी भरा न होने दें. नियमित रूप से खाद डालते रहें. एक-दो हफ्ते में ही पौधे में नई कलमें लगना शुरू हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें - Aniruddhacharya Tips: अनिरुद्धाचार्य ने बताया 1 लाख बीमारियों का इलाज, करना होगा सिर्फ ये काम
ये भी पढ़ें - Daughters Day 2024: हर साल इस दिन ही क्यों मनाया जाता है डॉटर्स डे, जानें क्या है इसका महत्व
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)