Advertisment

इन इशारों से पता करें, सामने वाला आपके प्यार में पागल है या नहीं

काफी लोगों को ये जानने में इंटरेस्ट होता है कि सामने वाला हम से प्यार करता है या नहीं. लेकिन ये पता कैसे लगाएं ये काफी सारे लोगों का सवाल होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सामने वाला आपके प्यार में पागल है या नहीं  (Social Media)

सामने वाला आपके प्यार में पागल है या नहीं (Social Media)

Advertisment

काफी लोगों को ये जानने में इंटरेस्ट होता है कि सामने वाला हम से प्यार करता है या नहीं. लेकिन ये पता कैसे लगाएं ये काफी सारे लोगों का सवाल होता है. वहीं ये चीजें ज्यादातर ऐसे लोगों में होती है जो कि एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त होते है. जो साथ घूमते हैं उनके साथ टाइम स्पेंड करते है. लेकिन आप सबको यही बताते है कि आप दोनों दोस्त हैं और आप सबको यहीं बताते हैं कि हमारे मन में कोई प्यार वाली फीलिंग्स नहीं है. हम सिर्फ अच्छे दोस्त है. लेकिन इसका जानने का कोई तरीका हमारे पास नहीं होता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप पता कर सकते हैं कि सामने वाला आपके प्यार में पागल है. 

आई कॉन्टैक्ट 

जब भी आप सामने वाले की आंखों में देखते हैं और वो दूसरी तरफ देखने लगते हैं. वे अक्सर आंख से कॉन्‍टैक्‍ट बनाते हैं या आपकी ओर जब देखते हैं. जब आप उनकी तरफ नहीं देख रहे हो. 

बॉडी पोश्चर 

सामने वाला जब भी आपसे बात करता है तो वो बिल्कुल ही अलग वेलकमिंग पोश्चर में दिखता हैं. वो हमेशा आपको अपनी तरफ झुके हुए या आपकी हरकतों को दोहरा रहें होते है. आप इस हरकत से भी समझ सकते हैं. 

कॉन्फिडेंस गायब  

जो आपसे प्यार करता है वो वैसे तो सबसे कॉन्फिडेंस में रहता है, लेकिन आपके सामने आते ही उसका कॉन्फिडेंस गायब हो जाता है और वो आपस बात करते-करते हकलाना शुरु कर देता है. या फिर उसको बैचेनी होने लगती है. 

पर्सनल सवाल 

सामने वाला बार-बार मौके ढूंढता रहता है आपसे बात करने के और आपके आस-पास रहने के. इसके साथ ही वो कोशिश करता है कि वो आपसे पर्सनल सवाल पूछने के बहाने ढूंढ़ता रहता है. 

24 घंटे आपकी तारीफ 

अक्सर आपकी तारीफ करनी, आपकी स्किल की आपकी पर्सनैलिटी यानी की 24 घंटे सिर्फ आपकी तारीफ करते रहना. आपकी फालतू की बातें भी उसे अच्छी लगें तो समझ लेना कि सामने वाला आपके लिए पूरा पागल है. 

हल्का टच 

अपने इस दोस्ताना रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए वो आपकी पीठ पर थपथपाते है. इसके साथ ही किसी ना किसी बहाने आपको टच करना. कभी आपके हाथ को टच करना तो कभी कुछ. 

जलन 

जब भी आप किसी और से बात करते हैं, तो उन्हें जलन या फिर बैचेनी होती है. जिसके बाद वो आपको टॉन्ट भी मारते होंगे कि जाओं उसी से बात करों. मेरे पास मत आओ ऐसे टाइप के टॉन्ट मारते है. 

ये भी पढ़ें - गजब! यहां बच्चा पैदा करने पर सरकार दे रही मुंह मांगा इनाम, गाड़ी-बंगला ले कर क्या-क्या पा रही महिलाएं

relationship tips Relationship tips to stay fit Relationship Tips in hindi Good relationship tips Girlfriend-Boyfriend Strong Relationship Tips best Relationship tips
Advertisment
Advertisment