फैशन में इस तरह करें बैलेंस, इस तरीके से बनाएं अपने लुक को स्टाइलिश

इन दिनों ज्यादातर लोग स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं. जो कि उनकी बॉडी शेप के हिसाब से परफेक्ट लगे. ऐसे में कलर ब्लॉकिंग से आप अपने लुक में संतुलन लाकर स्टाइलिश और प्रोफेशनल दिख सकते हैं.

इन दिनों ज्यादातर लोग स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं. जो कि उनकी बॉडी शेप के हिसाब से परफेक्ट लगे. ऐसे में कलर ब्लॉकिंग से आप अपने लुक में संतुलन लाकर स्टाइलिश और प्रोफेशनल दिख सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
color blocking

color blocking Photograph: (Freepik)

फैशन में लोगों को लगता है कि सिर्फ ट्रेंड फॉलो कर लेंगे तो वो स्टाइलिश लगने लगेंगे, लेकिन इसके लिए रंगोंं का चुनाव भी जरूरी होता है. वहीं कलर ब्लॉकिंग से आप अपने लुक में संतुलन लाकर स्टाइलिश और प्रोफेशनल दिख सकते हैं. स्टाइलिश दिखने के लिए महंगे कपड़े या ट्रेंड फॉलो करना ही काफी नहीं होता. इसके लिए फैशन की सेंस भी समझना उतना ही जरूरी है. इन्हीं में से एक कलर ब्लॉकिंग है. कलर ब्लॉकिंग न केवल आपको फैशनेबल बनाता है बल्कि आपके फिगर में भी नेचुरल बैलेंस लाने में मदद करता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

कलर ब्लॉकिंग

Advertisment

फैशन में कलर ब्लॉकिंग अब सिर्फ एक ट्रेंडी टेक्निक नहीं रही बल्कि यह आपके लुक को संतुलित करने का एक बढ़िया तरीका है. वहीं जब सही रंगों का सही जगह पर इस्तेमाल होता है तो यह आपकी बॉडी शेप को भी प्रोफेशनल दिखाने में मदद करता है. वहीं खासतौर पर उन लोगों के लिए जो जो ऊपर या नीचे से भारी नजर आते हैं. ऐसे में यह स्टाइलिंग तरीका काफी असरदार साबित हो सकता है.

बॉडी शेप के हिसाब से चुने 

अगर आपकी बॉडी ऊपर से हैवी है तो आप टॉप के लिए डार्क शेड जैसे नेवी, ब्लैक या डीप ग्रीन सेलेक्ट करें. वहीं बॉटम में हल्के या ब्राइट कलर जैसे व्हाइट, पाउडर, ब्लू या पीला पहन सकते हैं. वही बॉटम में हल्के या ब्राइट कलर जैसे व्हाइट, पाउडर, ब्लू या पीला पहन सकते हैं. इसके अगर आपकी लोअर बॉडी ज्यादा हैवी है तो नीचे डार्क शेड्स और ऊपर लाइट कलर्स का इस्तेमाल करें.

हर रंग की कहानी

आप किसी तरह का इंपैक्ट डालना चाहते हैं जैसे सिंपल, बोर्ड या एलिगेंट दिखना चाहते हैं तो यह तय करता है कि आप कौन से रंगों को किस जगह प्लेस करते हैं. कलर ब्लॉकिंग न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को रिफ्लेक्ट करता है बल्कि फैशन में आपकी समझ और आत्मविश्वास भी दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- 86 करोड़ रुपये में बिकने वाले इस बैग में ऐसा क्या है खास, जानिए जिसकी 10 मिनट में हुई नीलामी

Color Blocking Fashion Color Tone Match Body Shape Styling Outfit Balance fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi Fashion tips lifestyle News In Hindi
Advertisment