Advertisment

क्या आप भी सूजी को ही रवा मानते हैं, तो आज ही जानें इसमें अंतर

काफी सारे लोग होते है जो कि सूजी और रवा को एक जैसा समझते है. लेकिन ये दोनों ही अलग अलग है. आइए आपको इसमें अंतर बताते है. कुछ भी डिश बनानी होती है तो उसमें सूजी या रवा दोनों में से किसी एक चीज का इस्तेमाल होता ही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सूजी और रवा (Social Media)

सूजी और रवा (Social Media)

Advertisment

कुछ भी डिश बनानी होती है तो उसमें सूजी या रवा दोनों में से किसी एक चीज का इस्तेमाल होता ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों काफी अलग है. वहीं ये दोनों स्वाद में बिल्कुल एक जैसे लगते हैं, वहीं  इन दोनों को अगर आप हाथ में लेते है, तो भी ये दोनों सेम लगती है. इन दोनों के बीच का फर्क किसी सिर दर्द से कम नहीं है. वहीं नॉर्थ इंडिया में सूजी और साउथ इंडिया में रवा का इस्तेमाल होता है. आइए आपको इसके बारे में फर्क बताते है. 

क्या है दोनों में अंतर 

यह दोनों ही ड्यूरम गेंहू से बनती है. लेकिन भारत में एक ही चीज के कई नाम हैं. बता दें, पाकिस्तान में भी इसे सूजी के नाम से जाना जाता है. वहीं, दक्षिण भारत में सूजी को रवा कहा जाता है. उत्तर भारत और दक्षिण भारत की सूजी और रवा में बस एक ही अंतर हैं. सूजी ज्यादा बारिक होती है और रवा दरदरा होती है.

क्या है इनके खाने 

सूजी से हलवा बनता है, तो वहीं रवा से उपमा, ढोकला, इडली और डोसा बनता है. 

ये भी पढ़ें - Acharya Balkrishna Tips: आचार्य बालकृष्ण ने बताया, रात को खाना खाने के बाद कभी ना करें ये काम, वरना हो जाएगी बड़ी परेशानी

ये भी पढ़ें - दूध उबलते टाइम फूंक मारने वाले हो जाए सावधान, नुकसान जानकर चौंक जाएंगे आप

सूजी या रवा में कौन से गुण होते है 

सूजी-रवा में आयरन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, प्रोटीन, सोडियम, जिंक और मैग्नियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. सूजी में मौजूद प्रोटीन मसल्स को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं. सूजी में विटामिन B3 होता है जो कि कोलेस्ट्रॉल के लेवल को घटाता है. सूजी-रवा का नाश्ता करने से शरीर में पूरे दिन एनर्जी रहती है. इसे खाने से थकान और कमजोरी जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है. सूजी-रवा का ब्रेकफास्ट सबसे हेल्थी ब्रेकफास्ट में से एक है.

ये भी पढें - शर्लिन चोपड़ा को थी ये बीमारी, जानें इसके लक्षण और बचाव

ये भी पढें - Sadhguru Tips: प्रोटीन के लिए रोजाना सुबह सदगुरु खाते है ये चीज, आप भी करें अपनी डाइट में शामिल शरीर हो जाएगा फौलाद

 

Rawa semolina flour semolina and rawa semolina
Advertisment
Advertisment