पूरे विश्व में अगर किसी का रिश्ता प्यार और आदर्श का माना जाता है वो श्री कृष्ण और राधा रानी का है. वहीं राधा कृष्ण के प्यार में प्रेम, समर्पण और त्याग जैसी चीजे देखी गई है. राधा और कृष्ण का प्रेम केवल एक कथा नहीं, बल्कि एक आदर्श है जो हर युग के लिए प्रेरणादायक है. वहीं राधा और कृष्ण के प्यार में काफी ऐसी चीजें है जो कि हमें काफी सारी चीजें सिखाता है. हर किसी को राधा और कृष्ण के रिश्ते से ये बातें सीखने चाहिए.
झुकाव
राधा का कृष्ण के लिए जो झुकाव था वो बहुत ही ज्यादा था. राधा ने अपना पूरा जीवन कृष्ण के लिए ही लगा दिया था. वहीं कृष्ण ने भी राधा को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना है. वहीं हर रिश्ते में समर्पण होना बहुत जरूरी है.
निस्वार्थ प्यार
राधा और कृष्ण का जो प्यार है वो निस्वार्थ है. दोनों को ही एक दूसरे से कोई स्वार्थ नहीं है. वहीं राधा ने कभी भी अपने प्यार को किसी बंधन में बांधने की कोशिश नहीं की.
आध्यात्मिक प्यार
राधा और कृष्ण का प्यार आध्यात्मिक था. यानी कि यह ईश्वर और उनकी प्रिय भक्त के बीच का संबंध था, जिसमें राधा कृष्ण की भक्ति और कृष्ण राधा के प्रेम के प्रतीक थे.
विश्वास
राधा और कृष्ण दोनों का ही एक दूसरे के प्रति विश्वास उनके रिश्ते के लिए काफी महत्वपूर्ण था. वहीं हर रिश्ते की नींव विश्वास होती है.
शारीरिक से दूर
राधा और कृष्ण का जो प्रेम था वो शारीरिक चीजों से दूर था. उनका प्रेम एक आदर्श था, जो किसी भी सामाजिक या सांसारिक बंधनों से मुक्त था