Makeup Hacks: महंगे मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए घर पर बनाएं क्लीनर

Makeup Hacks in Hindi: अच्छी क्वलिटी के मेकअप ब्रश (makeup brush) महंगे आते हैं, लेकिन इन्हें साफ न किया जाए तो ये जल्दी खराब हो जाते हैं या फिर मेकअप करते समय अच्छा फ्लॉलेस लुक नहीं देते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
makeup brush

makeup brush

Advertisment

Makeup Hacks in Hindi: कॉलेज गोइंग गर्ल्स हो या ऑफिस जाने वाली लेडिज हर किसी को मेकअप करना पसंद होता है. ऐसे में मेकअप करने के लिए उन्हें कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत होती है. मेकअप के लिए उन्हें अमूमन मेकअप ब्रश की जरूरत पड़ती है. जो उन्हें फ्लॉलेस लुक देती है. अच्छी क्वलिटी के मेकअप ब्रश (makeup brush) महंगे आते हैं, लेकिन इन्हें साफ न किया जाए तो ये जल्दी खराब हो जाते हैं या फिर मेकअप करते समय अच्छा फ्लॉलेस लुक नहीं देते हैं. अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम है तो यहां हम आपके लिए मेकअप हैक लेकर आए हैं. यानि आप अपने महंगे ब्रश को घर पर ही क्लीनर बनाकर साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

नारियल दूध और डिश सोप से तैयार करें क्लीनर

नारियल का दूध कई तरह के विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर होता है जो आपके ब्रश को हाइड्रेट और कंडीशन करता है. वहीं, डिश सोप मेकअप और गंदगी को हटाता है. इसके इस्तेमाल के लिए एक छोटे कटोरे में एक चम्मच नारियल का दूध और एक चम्मच डिश सोप मिलाएं. अब अपने ब्रश को साफ करने के लिए इसे मिश्रण में घुमाएं. अब आप इसे गर्म पानी से धोएं अैर ब्रश को सूखने के लिए किसी समतल जगह पर रखें.

टी ट्री ऑयल और बेबी शैम्पू से तैयार करें क्लीनर

टी ट्री ऑयल और बेबी शैम्पू की मदद से एक जेंटल मेकअप ब्रश क्लीनर बनाया जा सकता है. टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज पाई जाती हैं जो ब्रश में मौजूद बैक्टीरिया का सफाया करती हैं. वहीं, बेबी शैम्पू ब्रश पर कोमल होता है और उन्हें हमेशा की तरह सॉफ्ट रखता है. मेकअप ब्रश क्लीनर बनाने के लिए आप 1 चम्मच बेबी शैम्पू में 3-4 बूंद टी ट्री ऑयल और गर्म पानी डालकर मिक्स करें. अब आप इस मिश्रण में ब्रश को घुमाएं और पानी से धोएं. अब ब्रिसल्स को रिशेप करके उन्हें सूखने दें.

व्हाइट विनेगर और पानी से ऐसे बनाएं क्लीनर

व्हाइट विनेगर एक नेचुरल डिसइंफेक्ट के रूप में काम करता है. यह ब्रश से तेल और मेकअप के अवशेषों को हटाता है. जिसकी वजह से आपके ब्रश आसानी से क्लीन हो जाते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए आप एक बाउल में विनेगर और पानी मिलाएं. अब इस मिश्रण में ब्रश को घुमाएं. अब आप साफ पानी से अच्छी तरह धोएं. अंत में, ब्रश को सूखने के लिए समतल रखें.

बेकिंग सोडा और गर्म पानी से तैयार करें क्लीनर

बेकिंग सोडा में गर्म पानी मिक्स करके भी मेकअप ब्रश क्लीनर तैयार किया जा सकता है. बेकिंग सोडा ब्रश के ब्रिसल्स से गंदगी और मेकअप के कणों को धीरे-धीरे हटाता है, जिससे वे साफ हो जाते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा में आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को ब्रश के ब्रिसल्स पर रगड़ें और ब्रिसल्स के साफ होने तक गर्म पानी से धोएं. अच्छी तरह धोने के बाद इन्हें सूखने दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सस्ते से प्लेन सलवार-सूट को महंगा दिखाने के लिए कैरी करें ये 5 दुपट्टे

how to clean makeup brushes and beauty blender makeup brush cleaner clean makeup brushes diy makeup brush cleaner homemade makeup brush cleaner
Advertisment
Advertisment
Advertisment