Advertisment

Diwali 2024: सिंपल सी पूड़ी छोड़िए इस बार दिवाली पर बनाएं कच्चे आलू की खस्ता पूड़ी, नोट करें यहां से रेसिपी

अगर आप कुछ हटके और टेस्टी खस्ता पूड़ी की रेसिपी इस बार फेस्टिवल्स में ट्राई करना चाहती हैं तो कच्चे आलू और चने की दाल ने बनी इन खस्ता पूड़ियों को जरूर बनाएं. नोट कर लें आसान सी रेसिपी.

author-image
Neha Singh
New Update
कच्चे आलू की खस्ता पूड़ी

कच्चे आलू की खस्ता पूड़ी

Advertisment

Diwali Special Recipe: फेस्टिवल में पकवानों की खुशबू हर घर में महकती है. महिलाएं ऐसे में कुछ अलग बनाने की कोशिश करती हैं. धनतेरस के साथ ही दीपोत्सव की शुरुआत हो जाएगी. इन दिनों हर घर में त्योहार की तैयारियां चल रही हैं. घरों में त्योहार के लिए पकवान भी बनने शुरू हो गए हैं. मिठाइयां बननी शुरू हो गई हैं. वहीं आमतौर पर सब्जियों की तो ढेर सारी वैराइटी मिल जाती है. लेकिन कम मेहनत के लिए सिंपल सी पूड़ी ही बना लेती हैं. अगर आप कुछ हटके और टेस्टी खस्ता पूड़ी की रेसिपी इस बार फेस्टिवल्स में ट्राई करना चाहती हैं तो कच्चे आलू और चने की दाल ने बनी इन खस्ता पूड़ियों को जरूर बनाएं. नोट कर लें आसान सी रेसिपी.

कच्चे आलू और चना दाल की खस्ता पूड़ी

आधा कप चने की दाल
एक कच्चा आलू बड़े साइज का
आटा
दो चम्मच सूजी
नमक
कलौंजी आधा चम्मच
कुटी लाल मिर्च आधा चम्मच
धनिया के बारीक कटे पत्ते
कसूरी मेथी एक चम्मच
हल्दी एक चौथाई चम्मच
लाल मिर्च पाउडर आधा चम्मच
सफेद तिल के बीज एक चम्मच

कच्चे आलू और चना दाल की खस्ता पूड़ी बनाने की विधि

-सबसे पहले चने की दाल को दो घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
-जब ये अच्छी तरह से भीग जाए तो मिक्सी के जार में डालें. साथ ही कच्चे आलू को छीलकर धोकर पतले टुकड़े कर लें. 
-दोनों को साथ में बारीक पीसकर पेस्ट बना लें.
-अब किसी थाली में आटा लें और उसमे सूजी मिलाएं.
-साथ ही कलौंजी, बारीक कटी हरी धनिया, कसूरी मेथी डालें.
-साथ में कुटी लाल मिर्च और लाल मिर्च के साथ थोड़ा सा नमक डालें.
-अब तैयार आलू और चने की दाल के पेस्ट को डालकर मिलाएं.
-जरूरत के हिसाब से पानी डालकर कड़ा आटा गूंथ लें.
-अब इन आटे की पूड़िया बनाएं और ऊपर से थोड़े से तिल के बीज डालकर बेलें.
-बस तेल में सुनहरा तलें और तैयार हैं जबरदस्त खस्ता पूड़ी. इसे आप त्योहार के अलावा टिफिन में भी परोस सकते हैं.

ये भी पढे़: दीवाली पर संभलकर खरीदें खोया, बाजार में धड़ल्ले के बिक रहा नकली मावा, इन 8 तरीकों से ऐसे करें मिनटों में पहचान

कच्चे आलू की खस्ता पूड़ी Diwali Special Recipe potato puri recipe
Advertisment
Advertisment