How to make lips Fluffy: बड़े और भरे हुए होंठ दिखने में खूबसूरत लगते हैं. होठों के शेप और आकार अनुवांशिक होते हैं. आजकल कई महिलाएं पतले होठों को मोटा और fluffy बनाने के लिए सर्जरी भी कराती हैं. लेकिन आप कुछ नेचुरल तरीके अपनाकर भी अपने होठों को आकर्षक दिखा सकती हैं. अब अगर आपके छोटे होंठ हैं तो भी आप को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ टिप्स के माध्यम से आप अपने होंठों को और भी उभार पायेंगी. उन तरीकों को अपनाकर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ पाउट कीजिए. इन टिप्स का प्रयोग करने से आपके होंठ काफी बड़े बड़े और डिफाइन किए हुए लगते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स को.
ऐसे करें लिप्स को मोटा
बिना सर्जरी के लिप्स को मोटा करने के लिए आप यहां बताए गए उपायों का सहारा ले सकती है. हालांकि, ध्यान रखें कि इसका असर आपको धीरे-धीरे नजर आएगा. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में
अधिक पानी पिएं
अपने लिप्स को नैचुरली फ्लफी बनाने के लिए अधिक मात्रा में पानी पिएं. इससे आपके लिप्स फ्लफी नजर आएंगे. दरअसल, पानी पीने से आपका शरीर हाइड्रेट रहता है, जिसकी वजह से लिप्स सूखे और बेजान नजर नहीं आते हैं. ऐसे में होंठ फ्लफी दिख सकते हैं.
पिपरमिंट का तेल
पतले होठों को मोटा और अच्छा दिखाने के लिए आप पिपरमिंट ऑयल लगाएं. पिपरमिंट ऑयल के इस्तेमाल से होंठें में माइक्रो-सर्कुलेशन बढ़ता है, जिसकी वजह से आपको होंठ सुन्न पड़ने जैसा फील होता है. इससे आपके लिप्स धीरे-धीरे फ्लफी दिखने लगते हैं. दरअसल, लिप्स में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने की वजह से लिप्स फ्लफी नजर आ सकते हैं.
दालचीनी तेल का इस्तेमाल
इसके अलावा आप लिप्स को मोटा दिखाने के लिए दालचीनी तेल का इस्तेमाल करें. यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए दालचीनी तेल में थोड़ा सा लिप बाम मिक्स करें. इसके बाद इस मिश्रण को अपने होंठों पर लगाएं. इससे आपके होंठ फ्लफी नजर आ सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: अगर आप भी चाहती है मौनी रॉय जैसा फिगर, तो आज ही करें ये काम