Advertisment

Makeup tips: मेकअप एक्सपर्ट की तरह ऐसे लगाएं परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर, किसी ने नहीं बताई होगी ये ट्रिक

विंग्ड आईलाइनर वैसे तो न सिर्फ आंखों को बड़ा दिखाता है पर इसे लगाने के बाद आपके आई मेकअप को और उभार भी देता है. अगर आपने नेचुरल आईशैडो लगाई है तो भी विंग्ड आईलाइनर काफी अच्छा लगेगा.

author-image
Neha Singh
New Update
eyeliner

Makeup tips: कोई भी मेकअप बिना आईलाइनर के पूरा नहीं हो सकता है. अगर आप भी उनमें से एक हैं जिन्हें परफेक्ट आईलाइनर लगाना नहीं आता है तो ये खबर आपके लिए ही है. विंग्ड आईलाइनर वैसे तो न सिर्फ आंखों को बड़ा दिखाता है पर इसे लगाने के बाद आपके आई मेकअप को और उभार भी देता है. अगर आपने नेचुरल आईशैडो लगाई है तो भी विंग्ड आईलाइनर काफी अच्छा लगेगा. पर कई लोगों की ये समस्या होती है कि उनसे विंग्ड आईलाइनर परफेक्ट नहीं लगता. तो आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी कुछ ट्रिक जिनकी हेल्प से आप मेकअप एक्सपर्ट की तरह आईलाइनर लगा पाएंगी. 

Advertisment

टेप की मदद से लगाएं आईलाइनर

Advertisment

ये ट्रिक बहुत आसान है और आजकल बहुत फेमस हो रहा है. अगर आपने देखा हो तो विंग्ड आईलाइनर के लिए टेप का इस्तेमाल कई ब्यूटी ब्लॉगर्स करते हैं. ये आपको परफेक्ट आर्क लेने में मदद करेगा. टेप लगाने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है. टेप फेस का फुल मेकअप करने से पहले लगाएं. 

ये स्टेप करें फॉलो  

सबसे पहले 2 सेंटीमीटर के लगभग का सेलोटेप काट लें.

अब इसे आंखों के आउटर एज पर लगाएं.

इसी टेप की एज के सहारे से आपको एक लाइन बनानी है जो आपके विंग्ड आईलाइनर का बेस होगी.

ध्यान रखें कि दोनों तरफ टेप को एक जैसा ही लगाएं.

अब टेप निकाल कर अपने आईलाइनर को शेप दें.

Advertisment

चम्मच की मदद से लगाएं आईलाइनर

चम्मच की मदद से भी आप लाइनर लगा सकती हैं. इसके लिए आपको अपने हाथों को स्टेडी रखना होगा. अगर आपके हाथ थोड़ा कांपते हैं तो ये हैक थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इस ट्रिक के साथ फायदा ये है कि इसे आप फुल मेकअप करने के बाद भी कर सकती हैं.

ये स्टेप करें फॉलो  

Advertisment

सबसे पहले चम्मच के हैंडल को आंखों के आउटर कॉर्नर पर रखें.

अब एक स्ट्रेट लाइन बनाएं, ऐसा ही दोनों आंखों के साथ करें.

अब चम्मच का राउंड पोर्शन लें और अपने आईलिड्स के कप्स पर रखें.

इससे राउंडेड एज बनाएं और अब आपके विंग्ड आईलाइनर की आउटलाइन बन गई है. 

अपने विंग्ड लाइनर को इन दोनों आउटलाइन्स को मिलाकर पूरा करें.

यह भी पढे़ं: Fashion Tips: डेनिम पहनने की शौकीन महिलाएं चुनें ये ड्रेसेस, हर कोई हो जाएगा आपके लुक का दीवाना

Beginners Makeup Tips apply eyeliner on eyes eyeliner mistakes eyeliner hacks BEAutiful eyeliner Makeup Tips best makeup tips for summer easy eyeliner tutorial eyeliner
Advertisment
Advertisment