Makeup tips: आंखें हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं. आंखें हमारे चेहरे का अहम हिस्सा होती हैं और उसे और आकर्षक बनाने के लिए आई शेप के हिसाब से मेकअप करना भी जरूरी होता है. कई लोगों की आंखें छोटी होती हैं तो वो अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि किस तरह से अपनी आंखों पर मेकअप करें कि वे और भी ज्यादा खूबसूरत और बड़ी नजर आने लगें. आइए जानते हैं ये आई मेकअप हैक.
आउटर कार्नर
अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आई लिड एरिया के आउटर कार्नर की तरफ थोड़े डार्क कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसा करने से आपके आई मेकअप को एक डेप्थ मिल जाएगी और आंखें बेहद खूबसूरती के साथ हाइलाइट होकर नजर आएगी. इसके लिए आप पतले ब्लेंडिंग ब्रश की सहायता ले सकती हैं. साथ ही बेहद हल्के हाथों के प्रेशर से इसे बाहर की ओर ब्लेंड करें.
शार्प आई लुक
अपने आई मेकअप को शार्प लुक देने के लिए आपविंग आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. ध्यान रहे कि विंग बनाते समय आप आईब्रो की आर्च के हिसाब से ही उसे शेप दें. ऐसा करने से आप आसानी से आंखों की शेप के अनुसार विंग आईलाइनर लगा पाएंगी और परफेक्ट तरीके से अपने लुक को शार्पनेस दे पाएंगी.
आईशैडो
आई मेकअप को कम्प्लीट लुक देने के लिए आपको केवल लिड एरिया पर ही नहीं बल्कि आंखों के नीचे की ओर भी डेप्थ देने और बैलेंस करने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आप अपनी आंखों और ड्रेस को ध्यान में रखकर ही सही कलर का चुनाव कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Makeup tips: मेकअप एक्सपर्ट की तरह ऐसे लगाएं परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर, किसी ने नहीं बताई होगी ये ट्रिक