काफी रिश्तेदार ऐसे होते है. जो कि ऐसी सलाह देते है. जिससे अच्छा खासा रिश्ता खराब हो जाता है. वहीं काफी रिश्तेदार ऐसे होते है. जो कि किसी को भी खुश नहीं देख सकते है. जिसके लिए वो ना जानें क्या क्या करते है. वहीं एक अच्छे रिश्ते में प्यार, एक दूसरे का साथ और पॉजिटीविटी होनी चाहिए. वहीं अगर आपके रिश्ते में ये सब चीजें नहीं है, तो आपका रिश्ता कभी भी टूट सकता है. वहीं अगर आपकी ये सारी बातें परिवार या रिश्तेदारों को पता चलता है, तो वो सलाह देने लगते है. जिसकी वजह से आपका रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है.
सास-ससुर से अलग
कहीं रिश्तेदार बहुओं को ऐसी सलाह देती है कि वो अपना ससुराल और सास-ससुर को छोड़ कर अपने पति के साथ अलग रह लें. आपको अगर अपना रिश्ता ना खराब करना हो तो आप ऐसी बातों में मत आइए.
बाहर काम ना करने की सलाह
काफी रिश्तेदार ऐसे होते है, जो कि औरतो को घर का काम करने के लिए कहते है और उन्हें बाहर काम करने के लिए मना करते है. इसके अलावा अगर कभी पति अपने रिश्तेदारों के सामने अपनी पत्नी के साथ छोटे मोटे काम में मदद करता है, तो वह अक्सर यह ताना मारेंगे कि घर का काम पुरुषों का नहीं होता है और यही बात वह अन्य लोगों से भी कहेंगे.
प्रेगनेंसी के लिए बोलना
रिश्तेदारों की सबसे पहली सलाह होती है कि वो आपको प्रेगनेंसी के लिए बोले. वहीं अगर आप दोनों पति पत्नी के बीच थोड़ी सी चीजें भी ऐसी हो रही है, तो उनकी सलाह होती है कि बच्चे पैदा कर लो, सब ठीक हो जाएगा.
आत्मसम्मान है जरूरी
अपनी पर्सनल लाइफ में रिश्तेदारों को इस तरह इन्वोलव ना करें कि वो आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुचाएं. रिश्तेदारों की बात से आपका रिश्ता खराब हो सकता है.
ये भी पढ़ें - Relationship Tips: पहली मुलाकात में ही फिदा हो जाएंगी लड़कियां, आजमाएं इंप्रेस करने की ये टिप्स
टाइम का वेट ना करें
काफी लोग ऐसे होते है जो कि अपने रिश्ते को उसी हाल पर छोड़ देते है और वो सोचते है कि उनका रिश्ता जैसा चल रहा है कि वो हाथ से निकल जाता है.