Advertisment

कार में बच्ची की दम घुटने से दर्दनाक मौत, गाड़ी लॉक होने पर सांस लेना हो मुश्किल तो ऐसे करें बचाव

मेरठ से एक दर्दनाक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पड़ोस में रहने वाली 3 साल की बच्ची को अपने साथ लेकर गए लांस नायक की गलती ने बच्ची की जान ले ली.

author-image
Neha Singh
New Update
ाा

Girl Painful death due to suffocation in car

Advertisment

Suffocation in car: मेरठ से एक दर्दनाक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसे सुनकर हर कोई स्तब्ध है. पड़ोस में रहने वाली 3 साल की बच्ची को अपने साथ लेकर गए लांस नायक की गलती ने बच्ची की जान ले ली. बच्ची को अपने साथ लेकर लांस नायक शराब लेने पहुंच गया. उसने बच्ची के गाड़ी में लॉक कर दिया और खुद गाड़ी से उतर कर शराब लेने चला गया. कई घंटे बच्ची कार में लॉक रही. वहां तड़प-तड़प कर बच्ची ने दम तोड़ (Painful death)दिया. घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ऐसे में लोगों का ये जानना जरूरी है कि अगर कई गाड़ी में लॉक हो जाए और सांस लेने में मुश्किल हो तो क्या  करना चाहिए. 

कार में लॉक हो जाएं तो क्या करना चाहिए?

अगर आप या कोई अन्य व्यक्ति गाड़ी में बंद हो जाए तो सबसे पहले विंडो खोलने की कोशिश करें. ताकि हवा का प्रवाह बना रहे. कुछ कारों में मैनुअल विंडो रोलर होते हैं, जो बिना इलेक्ट्रॉनिक्स के भी खोले जा सकते हैं.

हॉर्न बजाएं या लाइट्स ऑन-ऑफ करें 

अगर आप गाड़ी में फंस  जाएं तो बार-बार हॉर्न बजाकर या हेडलाइट्स/फ्लैशलाइट्स ऑन-ऑफ करके ध्यान आकर्षित करें. इससे आसपास के लोग आपकी मदद कर सकते हैं.

ब्रेक ग्लास टूल करें यूज 

अगर अगर आप गाड़ी में फंस जाएं तो इमरजेंसी टूल्स ढूंढें. गाड़ी में कुछ इमरजेंसी टूल्स होते हैं जो आसानी से कार का शीशा तोड़ सकते हैं. अगर आपके पास ऐसा टूल है, तो उसका इस्तेमाल करें. 

बच्चों को अकेला न छोड़ें 

कभी भी भूलकर अपने बच्चों को कार में अकेला न छोड़ें. इससे उनकी सुरक्षा पर खतरा आ सकता है.

कार के अंदर CO₂ बढ़ने से बचने के उपाय

कार को वेंटिलेट करें: अगर आपकी गाड़ी लंबे समय के लिए बंद रखती हो तो बीच-बीच में दरवाजे या खिड़कियां थोड़ी देर के लिए खोलें ताकि ताजा हवा आ सके.

बंद कार में न रहें: इस बात का ध्यान रखें कि अगर लंबे समय के लिए कार में रहना जरूरी हो तो एयरफ्लो बनाए रखें और खिड़कियों को थोड़ा खुला रखें.

सांस लेने में कठिनाई हो तो क्या करें? 

अगर बंद कार में घुटन महसूस हो या सांस लेने में दिक्कत हो, तो तुरंत बाहर निकलें और ताजा हवा में जाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सलमान खान के दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई की जेल में लग्जरी लाइफस्टाइल , ब्रांडेड जूते-कपड़ों पर करता लाखों खर्च

car meerut crime news Meerut crime news in hindi Car Lock Kids died in car कार में बच्ची की दम घुटने से दर्दनाक मौत गाड़ी लॉक होने पर क्या करें
Advertisment
Advertisment
Advertisment