हाथों पर मेहंदी का रंग गहरा चढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

मेहंदी लगाने के बाद आप इस पर नींबू और चीनी का पानी मिलाकर कॉटन की मदद से लगा दें.

मेहंदी जब सूखने लगे तो तवे पर लौंग रखकर इसका धुआं हाथ में लगाएं और इससे रंग गहरा चढ़ेगा.

आप नीलगिरी का तेल मेहंदी लगाने से पहले हाथों पर लगा लें. इससे आपकी मेहंगी का रंग सुर्ख लाल हो जाएगा.

मेहंदी उतारने के बाद अपने हाथों पर विक्स या बाम से मालिश करें. इससे मेहंदी का रंग खूब चढ़ता है.

सरसों के तेल की तासीर प्राकृतिक रूप से गर्म होती है. इसका उपयोग करने से मेहंदी की रंगत खूब चढ़ेगी.

कोई भी ठंडा तेल लगा लें. कोई भी ठंडा तेल लगा लें. इससे आपकी मेंहदी का रंग काफी बढ़िया चढ़ता है.

मेहंदी लगाने के कुछ घंटों तक पानी से हाथ न धोएं. मेहंदी निकालने के बाद हाथों पर ठंडा तेल लगा लें.