Advertisment

Most Uncomfortable Question: भूलकर भी किसी से ना पूछें ये सवाल, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

लाइफ में कुछ ऐसे अजीब सवाल होते है, जो आपको कभी भी किसी से नहीं पूछने चाहिए. वरना इससे सामने वाले का कब खून खौल उठेगा आपको भी नहीं पता चलेगा. आपको ये सवाल पूछने से पहले हमेशा संवेदनशीलता का ध्यान रखना चाहिए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
couple (30)
Advertisment

Most Uncomfortable Question: हाल ही में एक मामला सामने आया है. जिसमें एक आदमी ने अपने ही पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया है. हैरानी की बात ये है कि उस आदमी ने महज सिर्फ एक सवाल की वजह से ही अपने पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया है. दरअसल यह मामला इंडोनेशिया का है. जहां पड़ोसी बार बार अपने पड़ोसी से एक ही सवाल पूछ रहा था, जिससे तंग आकर उसन उसको मौत के घाट उतार दिया. आप भी आगे से इन बातों का ध्यान रखें कि आपको क्या क्या सवाल सामने वाले से नहीं पूछने चाहिए. जिसकी वजह से कभी भी आपके साथ ऐसा ना हो. 

ये था सवाल 

पड़ोसी ने उस लड़के से ये सवाल किया था कि तुम शादी कब कर रहे हो. जिसकी वजह से लड़के ने उस आदमी से परेशान हो कर उसको मौत के घाट उतार दिया. 

तुम्हारे मम्मी-पापा तो गोरे हैं पर तुम 

कई लोग ऐसे होते है, जो कि लोगों के फेस कलर पर कमेंट करते हैं. लोग कहते है कि तुम्हारे पेरेंट्स का कलर तो साफ है, लेकिन तुम्हारा कलर कैसे डार्क है. इस बात का काफी गहरा असर किसी भी इंसान पर पड़ता है. जब वो बचपन से ऐसी बातें सुनते आया हो. 

किसी के वजन पर कमेंट 

काफी लोग लोगों के वजन पर कई कमेंट करते है. लोगों का वजन घटता और बढ़ता रहता है. जिसकी वजह से लोग उनके वजन को टारगेट करते है और उन्हें बोलते है जिसका असर सीधा उसकी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है. 

ये भी पढ़ें - Relationship Tips: 36 आएंगी, 36 जाएंगी मेरी वाली तो मेरी मम्मी ही लाएंगी, लड़के क्यों कहते है ये बात, जानें

ये भी पढ़ें - Hair Tips: लंबे बालों के लिए करें ये योगा, खुद योग गुरु ने बताएं ये टिप्स

शादी कब कर रहे हो

हमारे देश में तो आप थोड़े से बढ़े हुए कि नहीं लोगों का पहला सवाल ये होता है कि शादी कब कर रहे हो. जिसकी वजह से लोग इस सवाल से काफी ज्यादा गुस्सा हो जाते है. 

बच्चा कब कर रही हो

ये सवाल भी आए दिन ना जानें कितनी महिलाओं से पूछा जाता है. जिसकी वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है. इसलिए आप कभी भी किसी से ये सवाल ना पूछें. 

ये सारा खाना तुम अकेले खा लोगे 

खाने को लेकर लोग ना जानें कितने तरह के सवाल  करते है. लोग लोगों के वजन और खाने को देखकर उन्हें जज करते है. लोग खाने के लिए एक दूसरे को खाने के लिए काफी टोकते है. जिसकी वजह से लोगों को खाना नहीं लगता है. 

 

 

 

indonesia Most Uncomfortable Question Uncomfortable Question insensitive question
Advertisment
Advertisment