हरतालिका तीज में सुहागन महिलाएं भोले बाबा और पार्वती माता की पूजा करती है. इसके साथ ही सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं. वहीं अब कुछ ही दिनों में हरतालिका तीज आने वाली है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है. साथ ही इस दिन महिलाएं साड़ी पहनती है. वहीं काफी सारी महिलाओं को समझ ही नहीं आता कि वो कौनसा ब्लाउज पहनें कौनसा नहीं. वहीं अगर हम इंटरनेट पर देखें तो ना जानें कितने ब्लाउज डिजाइन सामने आ जात है. लेकिन वहीं कुछ खास ब्लाउज समझ नहीं आता. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज दिखाएंगे जो कि एलीगेंट भी होंगे और खूबसूरत भी. जिसमें देखकर आपके पति की नजरें आप पर ठहर जाएंगी और पड़ोसन भी जल जाएगी.
कट स्लीव ब्लाउज
अगर आप कट ब्लाउज के डिजाइन देख रहे हैं, तो आप ये डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. वहीं काफी महिलाओं को लॉन्ग स्लीव पसंद नहीं होती है. जिसके लिए वो कट स्लीव ही देखती है.
राउंड नेक ब्लाउज
अगर आप बनारसी साड़ी पहनना चाहती है, तो आप स्लीव लेस और राउंड नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. इससे आपका काफी अच्छा लुक आएगा.
वी नेक ब्लाउज
अगर आप लॉन्ग स्लीव वाले ब्लाउज पहनना पसंद करती हो, तो आप ये वी नेक डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. इसे आप पीछे से डीप नेक करवा सकती हैं.
स्लीव लेस ब्लाउज
आप अगर स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो आप स्लीव लेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं.
हाफ स्लीव ब्लाउज
अगर आपको फुल स्लीव और कट स्लीव दोनों ही नहीं पसंद है, तो आप हाफ स्लीव ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें - Relationship Tips: कहीं आपके पति ऑफिस में तो नहीं चला रहें चक्कर, इन टिप्स से करें पता
ये भी पढ़ें - क्या आप जानते है Hotel और Motel के बीच में फर्क, जानिए क्या है इसमें अतंर
ऑरिगेंजा साड़ी
अगर आप ऑरिगेंजा साड़ी पहनना चाहती है, तो आप ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. मॉर्डन और ट्रेडिशनल लुक के कॉम्बिनेशन के लिए ये ब्लाउज डिजाइन एकदम सही चॉइस है.
स्वीटहार्ट ब्लाउज
आप स्वीटहार्ट ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपको काफी खास और एलिगेंट लुक देगा.
ये भी पढ़ें - आखिर क्यों आजकल के युवा शादी नहीं करना चाहते, जानें इसके पीछे की वजह
ये भी पढे़ं - आखिर केले के पत्तों पर ही क्यों खाना खाते है साउथ के लोग, जानें इसके पीछे की वजह