Advertisment

होटल के इन सामान पर है अब आपका हक, बे झिझक ले आएं घर

जब भी हम कहीं भी ट्रैवल करने के लिए जाते है, तो ट्रैवल करने के टाइम जो सबसे जरूरी चीज हमारे दिमाग में आती है वो है कि होटल का कमरा कैसा होगा, स्टाफ कैसा होगा सेफ होगा या नहीं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
होटल रूम सामान

होटल रूम सामान

ट्रैवल करने के टाइम हर कोई होटल में ही रुकता होगा. होटल के कमरे में काफी तरह की चीजें रखी होती हैं. जिसमें से कुछ चीज कॉम्पिलमेंट्री दी जाती हैं. वहीं होटल बुक करने से पहले दिमाग में होता है कि जो हमारा बजट हो बस उसके मुताबिक हमें होटल मिल जाए. वहीं जब हम होटल बुक करते है, तो वहां पर काफी सारी चीजें रखी होती है. जैसे की टॉवल, साबुन, शैम्पू, बॉडी वॉश, कंघी, ब्रश और भी काफी सारी चीजें. वहीं काफी सारे लोग होते है जो कि अपने साथ सामान लेकर चले जाते हैं. वहीं कुछ लोग इन सामान को अपने साथ रखने में डरते हैं. आइए आपको बताते है कि ऐसी कौन सी चीज है, जो कि आप अपने साथ होटल से फ्री में ला सकते हैं और कोई आपको रोकेगा भी नहीं. 

Advertisment

इन चीजों को ना लाएं साथ में 

आप होटल से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे की कॉफी मशीन, हॉट वॉटर जग, वॉल पेंटिंग्स, सीनरी, डेकोरेशन के सामान,  इलेक्ट्रिक प्रेस, हैंगर इन सभी चीजों को अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं. अगर आप इन चीजों को अपने साथ लेकर जाते है, तो आपको दिक्कत हो सकती है. आप इन चीजों के लिए पैसे नहीं देते हैं, आप होटल के रूम में रुकने, खाने-पीने और बेसिक सुविधाओं के लिए पैसे देते हैं. एल्कोहल, चॉकलेट, जूस, कैंडी है तो इनके पैसे देकर ही इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामानों, प्रेस, शो पीस, पेंटिंग्स, चादर, पिलो, कुशन आदि चीजों को ले जाने पर यदि आप पकड़े गए तो आप पर कार्रवाई हो सकती है. इसलिए भुलकर भी इन चीजों को अपने साथ ना लेकर जाएं. 

होटल से इन चीजों को अपने साथ ले सकते है 

काफी सार होटल अपने कस्टमर को कॉम्पिलमेंट्री चीजें देते है. इन चीजों के बारें में या तो आप पहले ही पता कर लें वरना होटल वालों से साफ-साफ पूछ ले, ताकि आप बाद में किसी भी परेशानी में ना फंसे. कॉम्प्लिमेंट्री में दी जाने वाली चीजें कस्टमर की सुविधा के लिए दी जाती हैं. ये चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप एक बार यूज कर सकते हैं. ऐसे में ये होटल में ठहरने के दौरान ही खत्म हो जाते हैं. इनमें शैम्पू, बॉडी वॉश, टूथ पेस्ट, ब्रश, बॉडी लोशन, हेयर ऑयल, टॉयलेट पेपर, तौलिया, स्लिपर आदि कुछ सामान हैं. इन्हें आप ना यूज करें तो भी अपने साथ ले जा सकते हैं.

इन चीजों का इस्तेमाल करने पर देने होते है पैसे 

कई छोटे होटलों जैसे 2 स्टार या उससे भी सस्ते होटल में रुकें तो वहां से टॉवल, स्लिपर आदि ले जाने से बचना चाहिए. कुछ लोग बेड शीट, पिलो कवर या अन्य कोई ऐसी चीज भी अपने बैग में अपना समझ कर भर लेते हैं, जो ठीक नहीं. आपने देखा होगा कि होटल के कमरे में एक छोटी सी अलमारी होती है, उसमें कुछ ड्रिंक्स रखे होते हैं. इन्हें आप गटकने की भूल ना करें वरना आपको पैसे भरने पड़ सकते हैं.

 

 

 

Advertisment

 

 

Cheaper Hotel Rooms White Bedsheets in Hotel Rooms hotel room complementary hotel room Hotel Room Booking Online Hotel Room Tariff
Advertisment
Advertisment