इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये नेल आर्ट, हाथों की बढ़ेगी खूबसूरती
आपको ज़्यादा नहीं तो 4-5 कलर्स इस्तेमाल करने होंगें. पहले ट्रांसपेरेंट से एक कोट लगा लें. सूख जाने पर रेनबो पेंट कर लें.
अपने नेल्स पर ब्लू नेल पेंट लगा लें, फिर एक नेल पर व्हाइट नेल पेंट लगाकर ब्लू नेल पेंट से अम्ब्रेला बना लें.
इस डिज़ाइन के लिए व्हाइट बेस लगाएं. फिर किसी भी कलर की नेल पेंट लगाएं. रेन-ड्राप्स के लिए एक ही रंग चुनें.
वॉटर ड्रॉप इफैक्ट के लिए बेस लगाएं. उसके बाद इफैक्ट के लिए ग्लिटर इस्तेमाल करें.
इसमें आपको सिर्फ दो रंगों की नेल पेंट्स चाहिए ब्लू और व्हाइट. पहले ब्लू नेल पेंट लगा लें.
जब सूख जाए तब व्हाइट नेल पेंट से उस पर क्लाउड्स बना लें.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next