26/11 Mumbai Attack:आज यानी 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में याद किया जाता है. इसके अलावा ये तारीख एक काला दिन से भी जुड़ा है, जिसे भारत के लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे. हम बात कर रहे हैं 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले की. आज पूरा भारत 26/11 के तारीख पर हुऐ आतंकी हमले की 16वीं सदी का बरसी मना रहा है. इस दिन को याद करके देशवासी आज भी दुखी हो जाते हैं. यह स्वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे बड़े आंतकी हमलों में से एक था. मुंबई में हुए इस आंतकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत लगभग 166 लोग मारे गए और लगभग 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. देश के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक मुंबई के ताज होटल को आतंकियों ने निशाना बनाया था. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
समुद्र में आतंकियों नें भारतीय नाव का किया पीछा
बता दें, पाकिस्तान के कराची से 10 आतंकी नाव से मुंबई के लिए निकले थे. वे समुद्र के रास्ते ही मुंबई में प्रवेश करने के लिए निकले. भारतीय नौसेना से बचने के लिए, उन्होंने रास्ते में एक भारतीय नाव की पीछा किया और उसमें सवार सभी लोगों को जान से मार दिया था. इस नाव का उपयोग करके, वे रात लगभग 8 बजे कोलाबा के पास मछली बाजार में उतरे थे. वहां के मछुआरों पर उन पर शक हुआ . उसके बाद मछुआरों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी, लेकिन पुलिस ने इसकी जांच को बहुत हल्के में लिया. फिर 26 नवंबर शाम को अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए निकल पड़े.
पहले छात्रपति शिवाजी टर्मिनल पर किया हमला
कोलाबा से आतंकियों का एक गुट रात साढ़े 9 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पहुंचा. सभी के हाथों में एके-47 राइफलें थीं, यहां पहुचने के बाद आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. मुबई के इस हमला में आतंकीअजमल कसाब भी शामिल था. जिसे सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया था, जिसे फांसी हो गई है.
इतने लोग मारे गये थे
इसके बाद आतंकियों ने एक ही रात में मुंबई में ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस को निशाना बनाया. आतंकियों ने मुंबई की शान कहे जाने वाले ताज होटल को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया था. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच तीन दिनों तक मुठभेड़ चलती रही. जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों समेत लगभग 166 लोग मारे गए और लगभग 300 लोग घायल हो गए.
दुनिया के इस देश में मोटी दुल्हन को माना जाता है बेहद खूबसूरत, पतली लड़कियों को जबरन खिलाते हैं खाना
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News